Abhishek Sharma Celebration Meaning
Abhishek Sharma Record: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस बांग्लादेश के कप्तान जेकर अली (Jaker Ali) ने जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बांग्लादेश के रेगुलर कप्तान लिटन दास (Litton Das) इस मैच में नहीं खेले इसी वजह से जेकर अली को कप्तानी करनी पड़ी. बांग्लादेश के गेंदबाजों को यह फैसला भारी पड़ा क्योंकि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने उनके गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली.
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी
अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि बांग्लादेश के गेंदबाज भी हैरान रह गए. शुरुआत में उन्होंने धीरे–धीरे रन बनाये, लेकिन जब लय पकड़ी तो ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ की कि गेंदबाज़ों को समझ ही नहीं आया कि कहां गेंदबाज़ी करें. अभिषेक ने पावरप्ले के छठे ओवर में बांग्लादेश के गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) को चार चौके मारे. इसके बाद तो उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में ही अर्धशतक (half-century) जड़ दिया. अभिषेक ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.
अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा का यह अर्धशतक (half-century) उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां ऐसा अर्धशतक है, जहां उन्होंने सिर्फ 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया. इस मामले में अब सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही उनसे आगे हैं.
T20I में सबसे ज्यादा 25 गेंदों में फिफ्टी:
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) – 7 बार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 6 बार
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) – 5 बार
अभिषेक ने खेली 75 रनों की पारी
बांग्लादेश के खिलाफफ अभिषेक शर्मा ने 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले और उनका स्ट्राइक रेट भी 202.70 का रहा.
एशिया कप 2025 में अभिषेक का जबरदस्त प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 5 मैचों में उन्होंने कुल 248 रन (248 runs) बनाए हैं, जिनमें दो शानदार अर्धशतक (half-centuries) शामिल हैं. अभिषेक ने भारत के लिए लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाया और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इस टूर्नामेंट में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें-
अभिषेक शर्मा का T-20I में प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा का टी20I डेब्यू (T20I debut) 2024 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ हुआ था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 22 मैचों में कुल 783 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक (centuries) और चार अर्धशतक शामिल हैं. वह भारतीय टीम के भविष्य के स्टार बल्लेबाज बनकर उभर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में दासुन शनाका ने बनाया ऐसा World Record, कोई नहीं करना चाहेगा अपने नाम
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक पिता की अपील पर "मानसिक विकलांगता" (Mental Disability) की…
Dhurandhar Movie Review: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' आज 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर…
IPL 2026: आईपीएल 2026 में कुछ विदेशी खिलाड़ी सिर्फ कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध…
Dhurandhar Second Part: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म “धुरंधर” आज सभी सिनेमा…
सूरत (गुजरात) [भारत], दिसंबर 5: शहर की उभरती शतरंज प्रतिभा और डीपीएस सूरत की कक्षा 2…
Team India ODI Record At Vizag: भारत और साउथ अफ्रीका विशाखापत्तनम में तीसरा वनडे मैच…