Hindi News / Sports / Canada Open 2023 3

Canada Open 2023: सेमी-फ़ाइनल में पहुंचे भारतीय शटलर लक्ष्य सेन

India News (इंडिया न्यूज़), Canada Open 2023: कनाडा ओपन 2023 कनाडा के कैलगरी में स्थित मार्किन-मैकफेल सेंटर में खेला जा रहा है। जहां BWF सुपर 500 सीरीज़ में लक्ष्य सेन ने क्वार्टर-फ़ाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमी-फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पुरुष एकल स्पर्धा में दुनिया के 19वें रैंक वाले भारतीय खिलाड़ी […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Canada Open 2023: कनाडा ओपन 2023 कनाडा के कैलगरी में स्थित मार्किन-मैकफेल सेंटर में खेला जा रहा है। जहां BWF सुपर 500 सीरीज़ में लक्ष्य सेन ने क्वार्टर-फ़ाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमी-फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पुरुष एकल स्पर्धा में दुनिया के 19वें रैंक वाले भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन रैंकिंग में 62वें स्थान पर काबिज़ जूलियन कैरागी को 57 मिनट तक चले मैच में 21-8, 17-21, 21-10 से शिकस्त दी।

पहले गेम में लक्ष्य सेन ने दर्ज की आसान जीत

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने जूलियन कैरागी के ख़िलाफ़ पहले गेम में 21-8 की आसान जीत दर्ज करने के बाद सेन को दूसरे गेम में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली और उन्हें 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।लेकिन, लक्ष्य सेन ने सेमी-फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए तीसरे गेम में अपनी लय को फिर से हासिल किया और बेल्जियम के खिलाड़ी को 21-10 के बड़े अंतर से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

जीत छोड़िए…, दिल्ली से हार के साथ कोहली की टीम ने बनाया इतना शर्मनाक रिकॉर्ड, सुन सदमे में आए RCB फैंस

लक्ष्य सेन

सेमी-फ़ाइनल में जापानी शटलर से भिड़ेंगे लक्ष्य

बता दे जूलियन कैरागी के ख़िलाफ़ यह लक्ष्य सेन की लगातार तीसरी जीत थी, जबकि बेल्जियम के बैडमिंटन खिलाड़ी अब तक एक बार भी भारतीय शटलर को नहीं हरा सके हैं। पुरुष एकल स्पर्धा के सेमी-फ़ाइनल में लक्ष्य सेन 11वें नंबर के जापानी शटलर केंटा निशिमोटो से भिड़ेंगे। निशिमोटो के ख़िलाफ़ सेन का 1-1 का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड है। दोनों खिलाड़ियों के बीच आख़िरी मुक़ाबला 2022 जापान ओपन में हुआ था।

यह भी पढ़ें-Canada Open 2023: सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, चीन की फैंग जी को हराया

Tags:

"Canada openbadmintonLAXYA SENPV SindhuSports Hindi NewsSports news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue