होम / IND vs ENG 2nd Test Day 3 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड को 332 रनों की और भारत को 9 विकेट की जरुरत

IND vs ENG 2nd Test Day 3 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड को 332 रनों की और भारत को 9 विकेट की जरुरत

Shashank Shukla • LAST UPDATED : February 4, 2024, 4:56 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG 2nd Test Day 3 Highlights: विजाग में तीसरे दिन के हमारे कवरेज में आपका स्वागत है। विशाखापत्तनम में तीसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है। भारतीय ओपनर्स क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज आज दिन की शुरुआत में जल्दी विकेट लेना चाहते होंगे। कल भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर है। टीम इंडिया अभी भी खेल में 171 रनों से आगे  है। यहां से भारतीय टीम इंग्लैंड पर बढ़त को बढ़ाने के बारे में सोच रही है। बढ़ी बढ़त लेकर वे इंग्लैंड को दबाव में लाने की कोशिश करेंगे।


लंच तक का लेखा जोखा

भारतीय क्रिकेट टीम की कुल बढ़त लंच ब्रेक तक 273 रनों की हो चुकी है। टीम इंडिया दूसरी पारी में 130 रन के स्कोर अब तक चार विकेट गंवा चुकी है। भारत के लिए यह सेशन बहुत अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, शुभमन गिल इस समय क्रीज पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। शुरुआत में जेम्स एंडरसन ने उन्हें खूब परेशान किया। उनकी इस 56 रन की पारी के दौरान दो बार थर्ड अंपायर को आना पड़ा। रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। 41 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया, उन्होंने दोनों भारतीय ओपनर्स को सस्ते में निपटाया। इसके बाद सेट बल्लेबाज अय्यर ने टॉम हर्टले की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। वहीं, रजत पाटीदार भी दो पारियों में अब तक सस्ते में आउट हुए हैं।

तीसरा दिन

विजाग में भारत द्वारा 399 रन का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने इंग्लैंड को सकारात्मक शुरुआत दी है। डकेट अश्विन के हाथों आउट हुए। रेहान अहमद को नाइटहॉक के रूप में कुछ चौके मिले। इस समय मैच बराबरी का लग रहा है और क्रॉली मजबूत दिख रहे हैं।


04-02-2024, 15:37
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया 255 रनों पर ऑलआउट

दूसरी पारी में टीम इंडिाय 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शुभमन गिल ने 11 चौके और दो छक्के की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली। अक्षर पटेल ने 45 रन बनाए।  टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड की ओर से हार्टले ने चार विकेट, अलावा रेहान अहमद को तीन और जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए हैं।

Ravichandran Ashwin c Foakes b Rehan Ahmed 29(61)
Ravichandran Ashwin c Foakes b Rehan Ahmed 29(61). Photo: BCCI (X)

 04-02-2024, 15:07

IND vs ENG Live Score: भारत की कुल बढ़त 386 रन

भारतीय टीम दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना चुकी है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर कुल 386 रनों की बढ़त बना चुकी है।


04-02-2024, 13:23
IND vs ENG Live Score: गिल का शतक
गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 134 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाकर नाबाद हैं। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने 11 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। इस समय भारतीय टीम की कुल बढ़त 344 रन है।
Shubman Gill Century Ind vs Eng 2nd Test Vizag. Photo: BCCI (X)
Shubman Gill Century Ind vs Eng 2nd Test Vizag. Photo: BCCI (X)

04-02-2024, 12:37
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम की बढ़त 300 रन

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 300 रन की बढ़त बना चुकी है। गिल इस समय 83 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 41 ओवर में रेहान अहमद की दूसरी गेंद पर सामने की ओर शानदार छक्का जड़कर भारत को 300 रनों की बढ़त दिलाई।


 04-02-2024, 11:22

IND vs ENG Live Score: इंडिया को लगा चौथा झटका

टीम इंडिया का चौथा विकेट रजत पाटीदार के रूप में गिरा। पाटीदार 19 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम का स्कोर 32 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन है। शुभमन गिल 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। अक्षर पटेल उनका साथ देने आए हैं।


 04-02-2024, 10:57

IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम के 100 रन पूरे

टीम इंडिया ने 26 ओवरों में 103 रन बना चुकी है। क्रीज पर शुभमन गिल 44 और श्रेयस 29 रन बनाकर जमे हैं। अय्यर ने अपने पारी के दौरान 2 चौके और गिल ने 8 चौका और एक छक्का लगाया है।


 04-02-2024, 09:58

IND vs ENG Live Score: यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन

यशस्वी जायसवाल को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेज दिया है। भारतीय टीम का स्कोर 8.3 ओवरों में 30 रन है। टीम इंडिया 2 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है। यशस्वी ने  27 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए।


 04-02-2024, 09:38
IND vs ENG Live Score: कप्तान रोहित हुए आउट

भारत का पहला विकेट गिरा। कप्तान रोहित 21 गेंदों में 13 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। भारत का स्कोर 6.4 ओवरों में एक विकेट पर 29 रन है।


 04-02-2024, 09:21

IND vs ENG Live Score: रोहित और यशस्वी क्रीज पर

भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में रोहित 13 और 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ओपनर्स क्रीज पर हैं। दोंनो खिलाड़ी भारत को बड़ी बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़े-

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

कौन हैं Mona Patel? Met Gal 2024 में मैकेनिकल बटरफ्लाई ड्रेस में चुराई लाइमलाइट -Indianews
Weather Update: तपती गर्मी, बढ़ता तापमान; देश में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज; IMD ने दिया नया अपडेट -Indianews  
प्रियंका, दीपिका नहीं, Met Gala 2024 में करोड़ों की ड्रंस में पहुंची ये भारतीय महिला -Indianews
KKR: खराब मौसम की वजह से कोलकाता टीम पर पड़ी मुसीबत, एक्स पर पोस्ट की साझा-Indianews
एनिमल से ज्यादा खतरनाक किरदार में नजर आएंगे Bobby Deol, फिल्म के लिए हॉलीवुड से बुलाएं गए एक्सपर्ट्रस – Indianews
Jharkhand: ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल को किया गिरफ्तार, रांची स्थित घर में मिला था पैसों का पहाड़-Indianews
Heat Wave: कई राज्यों में पारा 45 के पार, 8 राज्यों में लू की चेतावनी; जला देने वाली गर्मी में ऐसे रखें खुद को सुरक्षित- indianews
ADVERTISEMENT