ADVERTISEMENT
होम / खेल / IND vs SA Test 2023: 245 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, के एल राहुल ने जड़ा शतक

IND vs SA Test 2023: 245 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, के एल राहुल ने जड़ा शतक

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 27, 2023, 3:17 pm IST
ADVERTISEMENT
IND vs SA Test 2023: 245 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, के एल राहुल ने जड़ा शतक

IMAGE-ICC

India News (इंडिया न्यूज़), IND vs SA Test 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (26 दिसंबर) से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। आज (27 दिसंबर) मुकाबले का दूसरा दिन है। पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए।

भारतीय टीम की शुरुवात बेहद खराब

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात बेहद खराब रही। 24 रन के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। रोहित शर्मा 5 रन बनाकर रबाड़ा के शिकार हो गए। वहीं शानादर खेल दिखा रहे यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर बर्गर के शिकार हो गए। शुभमन गिल का भाग्य ने साथ नहीं दिया और वो भी 2 रन बनाकर बर्गर के शिकार हो गए।

इसके बाद विराट कोहली और अय्यर ने भारतीय पारी को संभाली। विराट कोहली 38 और श्रेयस 31 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने 8 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

के एल राहुल ने जड़ा शतक

भारत के लिए के एल राहुल ने शतकीय पारी खेली। के एल राहुल ने 137 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। उन्होने अपने इस पारी में 14 चौके और 4 छक्का लगया। के एल राहुल का यह टेस्ट में 8वां छक्का है। के एल राहुल के इस शतक के ही वजह से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 245 रन बना पाई।

कगिसो रबाडा ने झटके 5 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए हैं। मुकाबले में डेब्यू करने वाले नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए। मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएट्जी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जोर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन (डब्ल्यू), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें-

IND vs SA Test Series:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट

IND vs SA Test Series: जानें रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने को लेकर क्या कहा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT