संबंधित खबरें
पाकिस्तान को भूल जाएंगे! क्रिकेट जगत में नई टीम की दखल, इस मुस्लिम देश ने रचा इतिहास
‘रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं’, कप्तान का साथ छोड़ क्यों बुमराह और आकाशदीप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे अश्विन
आर अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा! पहले ही बना चुके थे मन, तीसरे टेस्ट तक क्यों रुके रहे?
करोड़ों का घर, लग्जरी कारें, 14 साल के करियर में अश्विन ने छापा इतना पैसा, नेटवर्थ उड़ जाएंगे होश!
IND vs AUS: कपिल देव को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में बॉस बने बुमराह, बनाया ऐसा रेकॉर्ड जो सालों तक रहेगा कायम
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI Playing 11: आज से भारती टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। बता दे यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अभियान का भारतीय टीम का पहला मैच भी होगा। मुकाबले में IPL में शानदार प्रर्दशन करने वाले राजस्थान के 21 साल के बल्लेबाज यशस्वी जयस्वाल का डेब्यू करना तय है। भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में चार साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। बता वेस्टइंडीज पिछले 21 साल से टीम इंडिया को टेस्ट में नहीं हरा सकी है। टीम को भारत के खिलाफ आखिरी जीत 18 मई 2002 को किंग्स्टन में मिली थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ”शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे क्योंकि वह नंबर तीन पर खेलना चाहते हैं। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से कहा कि उन्होंने अपना सारा क्रिकेट नंबर तीन और नंबर चार पर खेला है और वह नंबर तीन पर टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे हमें भी मदद मिलती है क्योंकि इससे ओपनिंग में एक बाएं-दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बनता है। हम कोशिश कर रहे हैं कि यह लंबे समय तक के लिए चले, क्योंकि हमें लंबे समय से एक अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है। हमें यशस्वी के रूप में वह बाएं हाथ का खिलाड़ी मिल गया है और आशा करते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। यशस्वी ओपनिंग को अपना स्थान बना सकते हैं।” बता दे भारत के अनुभवी बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में टीम के पास अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध है। यही नहीं श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल भी फिट होकर कभी भी वापसी कर सकते हैं।
Can Shubman Gill prove to be a worthy successor to Cheteshwar Pujara at No.3 in Tests for India? 🤔
What Rohit Sharma had to say 👉 https://t.co/KPE7D4MIk6 pic.twitter.com/nSVA2nnOk9
— ICC (@ICC) July 12, 2023
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम 2 स्पिनर और 3 पेसर्स के साथ उतरेंगे। पिछला टेस्ट मैच यहां 2017 में पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच हुआ था। तब स्पिनर्स ने बहुत विकेट लिए थे। हम कई दिन से प्रैक्टिस भी कर रहे हैं तो हमें आइडिया है कि थोड़ा बाउंस भी यहां रहेगा।’ बता दे वेस्टइंडीज के खिलाफ अनुभवी मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। उमेश यादव के लिए मांसपेशियों में खिंचाव के ठीक होने के बाद वापसी की राह आसान नहीं है। भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर मोहम्मद सिराज संभालेंगे। उनका साथ शार्दुल ठाकुर देंगे। वहीं तेज गेंदबाजी में मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी के विकल्प हैं, लेकिन इनमें किसको मौका मिलता है, यह देखना होगा। भारती स्पिनर्स की बात करे तो 2 स्पिनर्स की सिलेक्शन से साफ है कि टीम में नंबर-1 टेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन के साथ रवींद्र जडेजा खेलेंगे क्योंकि दोनों प्लेयर्स को अक्षर पटेल के सामने प्राथमिकता दी जाती है। विकेटकीपिंग में भरत और ईशान किशन में से एक का चयन होगा।
हेड टु हेड आंकड़ों की बात करें तो वेस्टइंडीज टीम का पलड़ा भारी है। लेकिन पिछले कुछ साल का प्रदर्शन देंखे तो भारतीय टीम मजबुत दिखेगी। बता दे भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली गई है। जिसमे भारत को 10 में और वेस्टइंडीज को 12 सीरीज में जीत मिलीं है, और 2 सीरीज ड्रॉ रहीं। भारत ने वेस्टइंडीज में कुल12 टेस्ट सीरीज खेली, जिनमें भारतीय टीम को 5 में जीत मिली है। वहीं 7 मैचो में हार झेलनी पड़ी है।
अगर टेस्ट मैच की बता करे तो दोनों टीमों के बीच अब तक 98 टेस्ट खेले गए। जिसमे भारत को 22 मैचों में जीत मिली है। वहीं वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबले अपने नाम करने में सफल रहा है। जबकि 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। साल 2002 से दोनों टीमों के बीच 28 टेस्ट खेले गए, 15 में भारत और महज 2 में वेस्टइंडीज को जीत मिली। अक्टूबर 2002 के बाद तो विंडीज को एक भी जीत नहीं मिली। इस दौरान 11 मुकाबले ड्रॉ भी रहे।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार/जयदेव उनादकट।
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, एलिक अतांजे, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवॉल, शैनन गैब्रिएल, अल्जारी जोसफ, केमार रोच।
यह भी पढ़ें-Virat Kohli: चीफ सेलेक्टर के बयान से अटकलें शुरू, क्या टेस्ट में एक बार कप्तानी करेंगे विराट कोहली!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.