Categories: खेल

INDIA vs PAKISTAN: टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को सिखाया करारा सबक, अब कभी नहीं लेगा पंगा!

Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला गया. एशिया कप के इतिहास में ये पहला मौका रहा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल फाइट में आमने-सामने हुईं. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने एशिया कप तो जीता ही, लेकिन आखिरी मैच में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की अक्ल भी ठिकाने लगा दी. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान और साहिबजादा फरहान पारी की शुरुआत करने आए. पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की. पाकिस्तानी ओपनर्स ने बिना विकेट गंवाए 50 से ज़्यादा रन जोड़ दिए. इसके बाद दोनों ओपनर्स ने खुलकर अपने शाट्स लगाए. इतनी अच्छी शुरुआत के बाद ऐसा लग रहा था कि फाइनल में पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी. पाकिस्तान की टीम ने 9.3 ओवर में 84 रन बना लिए थे, लेकिन तभी वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई. चक्रवर्ती ने साहिबजादा फरहान को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाया और टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया. साहिबजादा फरहान इस मैच में 57 रन बनाकर आउट हुए. भले ही फाइनल मैच में फरहान ने अर्धशतक लगाया, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान ओपनर की अकड़ जरूर तोड़ दी. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे टीम इंडिया ने तोड़ी साहिबदजादा फरहान की अकड़.

जम गई फरहान और फखर की जोड़ी 
साहिबजादा फरहान ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को दमदार शुरुआत दिलाई. फरहान ने भारतीय गेंदबाज़ों पर अटैक करते हुए 38 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 150.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े. ये फरहान का भारत के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा. इससे पहले जब भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भिड़ीं थीं, तब भी फरहान ने हॉफ सेंचुरी लगाई थी. उस मैच में फिफ्टी लगाने के बाद फरहान ने अपने बल्ले से गन सेलिब्रेशन किया था. फरहान के जश्न मनाने के उस स्टाइल की काफी आलोचना भी हुई थी. इसके बाद भारत के शिकायत करने के बाद फरहान को ICC से वॉर्निंग भी मिली थी. तो ऐसे में जब फरहान ने फाइनल मैच में फिफ्टी लगाई तो इस बार उन्होंने अपने बल्ले को सिर्फ हवा में उठाया. फाइनल मैच में फरहान ने गन सेलिब्रेशन नहीं किया. तो ऐसे डांट पड़ने के बाद साहिबजादा फरहान की अक्ल ठिकाने आ गई.

ये भी पढ़ें-  Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को परास्त कर एशिया कप पर जमाया कब्जा, निकाली पाकिस्तानियों की हेकड़ी

146 पर सिमटा पाकिस्तान
फाइनल मैच में साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए 84 रनों की साझेदारी की, ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में 200 से ज़्यादा रन बनाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार कमबैक किया और पाकिस्तानी टीम को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर ने 19.1 ओवर में 146 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और  जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए. पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने 57 रन तो फखर जमान ने 46 रनों का पारी खेली. 

ये भी पढ़ें- बड़े मुकाबले में चारों खाने चित हुए सूर्यकुमार यादव, Pak के खिलाफ फाइनल में फिर दिया बड़ा झटका, जाएगी कप्तानी?

Pradeep Kumar

Recent Posts

Santa Tracker 2025: अभी कहां हैं सांता क्लॉज? इस तरह फटाफट ट्रैक करें उनकी लाइव ग्लोबल यात्रा

Santa Claus Live Tracking: हर साल, क्रिसमस ईव की आधी रात से शुरू होकर, NORAD सांता…

Last Updated: December 26, 2025 04:37:15 IST

क्या ‘धुरंधर’ को टक्कर देगी कार्तिक-अनन्या की ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’, पढ़ें फिल्म का First Review

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और…

Last Updated: December 26, 2025 04:17:59 IST

Goodbye Towers! अब सीधे स्पेस से चलेगा मोबाइल इंटरनेट; ISRO के BlueBird-2 ने मचाई खलबली

ISRO BlueBird-2 Satellite: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ गया है और इसका…

Last Updated: December 26, 2025 03:21:03 IST

Headache Causes Symptoms Hindi: क्यों होता है सिरदर्द, 10 तरह के सिरदर्द की ये है असली वजह

Headache Causes Symptoms Hindi: लोगों में सिरदर्द का होना एक आम समस्या है. यहां पर…

Last Updated: December 26, 2025 04:06:38 IST

RRTS Viral MMS Update: 4 मिनट का वीडियो किसने बनाया और कैसे हुआ लीक? पुलिस जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

RRTS Viral MMS Case: पुलिस ने उस कपल की पहचान कर ली है जो चलती रैपिड…

Last Updated: December 26, 2025 04:03:31 IST