होम / IPL 2021 RR vs MI: मुंबई ने राजस्थान से टास जीतकर चुनी गेंदबाजी, राजस्थान बल्लेबाजी करने उतरी

IPL 2021 RR vs MI: मुंबई ने राजस्थान से टास जीतकर चुनी गेंदबाजी, राजस्थान बल्लेबाजी करने उतरी

India News Editor • LAST UPDATED : October 5, 2021, 3:05 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPL 2021 RR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 51वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रायल्स (IPL 2021 RR vs MI) के साथ हो रहा है। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। खबर लिखे जाने तक पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 6.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं।

Rajasthan innings in IPL 2021 RR vs MI

राजस्थान टीम (IPL 2021 RR vs MI) का पहला विकेट युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल के तौर पर गिरा जो 12 रन बनाकर नाथन कूल्टर नाइल का शिकार बने। इवान लुइस 24 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए तो वहीं कप्तान संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला और वो जेम्स नीशम की गेंद पर जयंत यादव के हाथों कैच आउट हुए।

Mumbai and Rajasthan made two Changes

राजस्थान के खिलाफ इस मैच के लिए मुंबई की टीम ने आज के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। क्विंटन डिकाक और क्रुणाल पांड्या को आराम दिया गया और इनकी जगह टीम में ईशान किशन व जेम्स नीशम को शामिल किया गया। वहीं राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में मयंक मार्केंडे व आकाश सिंह की जगह श्रेयस गोपाल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया।

आज का मैच दोनों टीमों (IPL 2021 RR vs MI) के लिए बेहद खास है क्योंकि जो आज का मैच जीतने वाली टीम के लिए प्लेआफ में जाने की उम्मीद बाकी रहेगी, लेकिन जिसे हार मिलेगी वो प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। राजस्थान की टीम इस वक्त 12 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ छठे जबकि मुंबई की टीम भी 12 में से पांच मुकाबले जीतकर 10 अंक के साथ ही सातवें स्थान पर है।

अगर मुंबई की टीम राजस्थान को हरा देती है और फिर अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर भी जीत दर्ज करती है, तब भी प्लेआफ में उसकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती है। इसलिए रोहित, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डिकाक और कीरोन पोलार्ड को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। शारजाह की पिच भी अब बेहतर नजर आ रही है जो मुंबई के बल्लेबाजों के लिए खुशी का कारण हो सकता है। रायल्स की गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान ही सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। ऐसे में देखना होगा कि मुस्तफिजुर, चेतन सकारिया और अन्य गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों को रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाते हैं।

Mumbai playing XI

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

Rajasthan playing XI

इविन लुइस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवर दूबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

Read More : IPL 2021 CSK Vs DC चेन्नई को हरा टेबल टॉपर बनी दिल्ली

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Swapna Shastra: सपने में खुद की शादी को देखना है इस बात देता है संकेत, जानें शादी से जुड़े सपनों का मतलब- Indianews
Pakistan: पाकिस्तान की ISI का ये हो सकते हैं नए चीफ, देखें कौन है संभावित उम्मीदवार?- Indianews
Maryam Nawaz: पुलिस की वर्दी पहनने पर बड़ी मुसीबत में पंजाब की सीएम मरियम नवाज़, कोर्ट में दायर की गई याचिका -India News
Jammu Kashmir: जम्मू के रामबन में जमीन धंसने से मकानों में दरारें पड़ीं, सड़क कनेक्टिविटी टूटा- Indianews
Modi Bengal: पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी के दावों पर, तृणमूल का “Fact-Check”- Indianews
अब साल में दो बार होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, 2025-26 से लागू होने संभावना- Indianews
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कर्नाटक रैली में खाली बर्तन हाथ में लिया, पीएम मोदी-बीजेपी पर किया कटाक्ष -India News
ADVERTISEMENT