स्पोर्ट्स डेस्क/नई दिल्ली (IPL 2023: There will be an opening ceremony of IPL before the first match of IPL at 6:00 pm): 31 मार्च से शुरू हो रहे युवाओं की फेवरेट आईपीएल टूर्नामेंट का आज आधिकारीक आगाज हो चुका है। सभी टीमों के कप्तानों ने आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। गुजरात टाइंट्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पहले मैच से कल IPL इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन का आगाज होगा।
IPL ने ट्विटर हैंडल से सभी कप्तानों के साथ टाटा आईपीएल की ट्रॉफी की फोटो ट्वीट की। इस फोटो में सभी टीमों के कप्तान आपस में खुब मौज-मस्ती करते नजर आ रहे है। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांडया, महेंद्र सिंह धोनी, डेविड वॉर्नर और संजू सैमसन, शिखर धवन, केएल राहुल, नितीश राणा और भुवनेश्वर कुमार ट्राफी के पास नजर आए। भारतीय टीम और मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल बीमार होने के कारण ट्राफी के साथ फोटो खींचवाने नहीं पहुंच पाए।
Photo Credit: IPL
31 मार्च शाम 6:00 बजे IPL के पहले मैच से पहले IPL की ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें CSK के कप्तान धोनी और GT के कप्तान हार्दिक मौजूद रहेंगे। हालांकि इन दोनों कप्तानों के अलावा बाकी टीमों के कप्तान अपने अगले मैच की तैयारी के कारण मौजूद नहीं होंगे।
IPL के ग्रेंड ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारे, सिंगर और एक्ट्रेस हिस्सा लेंगे और इस सेरेमनी को अपनी शानदार परफॉर्मंस के साथ यादगार बनाएंगे। बाताया जा रहा है कि इनमें रश्मिका मंधाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे बाकी सितारों के कन्फर्मेशन की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें :- IPL 2023 से पहले RCB को लगा डबल झटका, हेजलवुड और मैक्सवल इस वजह से होंगे शुरुआती मैचों में होंगे बाहर