Hindi News / Sports / Ipl These Teams Got The Most Defeats In Ipl See List

IPL: इन टीमों को मिली आईपीएल में सबसे ज्यादा हार, देखें लिस्ट

News (इंडिया न्यूज),IPL:कुछ ही दिनों में दुनिया के सबसे पॉपुलर और अमीर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 वें सीजन की शुरुवात होगी। 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की स्थापना हुई थी। जिसके बाद से IPL लगातार पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गया। आईपीएल की शानदार सफलता के जश्न में भारत के […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

News (इंडिया न्यूज),IPL:कुछ ही दिनों में दुनिया के सबसे पॉपुलर और अमीर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 वें सीजन की शुरुवात होगी। 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की स्थापना हुई थी। जिसके बाद से IPL लगातार पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गया। आईपीएल की शानदार सफलता के जश्न में भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज एमएस धोनी (M.S.Dhoni) को सर्वकालिक महान आईपीएल टीम का कप्तान चुना गया।

आपको बता दे आईपीएल केसबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब MI और CSK के नाम हैं। दोनों टीमों ने 5-5 बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं आईपीएल की पॉपुलर टीम RCB  एक भी बार इस खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है। तो चलिए जानते हैं कि कैन सी ऐसी टीम है जिसे आईपीएल में सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है।

जहां बड़े-बड़े सूरमा हुआ फेल, वहां इस गुमनाम खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, जानें कौन है SRH के जीशान अंसारी?

Teams With Most Defeats In IPL

ये भी पढ़ेंBabar Azam: फैंस के कमेंट करने पर गुस्सा हुए बाबर आजम, अपने को बोतल फेंकने से रोका

1.दिल्ली कैपिटल्स (DC)

सबसे ज्यादा हार के मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) सबसे ऊपर है। दिल्ली ने 2008 से 2023 तक 238 मुकाबले खेले हैं जिसमें 127 मुकाबले में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

2.पंजाब किंग्स (PK)

पंजाब किंग्स इस सूचि में दूसरे स्थान पर हैं। किंग्स ने 2008 से 2023 तक 232 मुकाबले खेले हैं जिसमें 124 मैचों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

सबसे ज्यादा हार के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) तीसरे नंबर पर है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2008 से 2023 तक 241 मुकाबले खेले हैं जिसमें 120 मुकाबले में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

4.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सूचि में चौथे स्थान पर हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2008 से 2023 तक 237 मुकाबले खेले हैं जिसमें 114 मैचों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

5.मुंबई इंडियंस (MI)

हालाकि मुंबई इंडियंस और सीएसके (MI) के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा पांच खिताब है। इसके बावजुद मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा हार के मामले में पांचवे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने 2008 से 2023 तक 247 मुकाबले खेले हैं जिसमें 105 मुकाबले में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

6.राजस्थान रॉयल्स (RR)

राजस्थान रॉयल्स इस सूचि में छठे स्थान पर हैं। रॉयल्स ने 2008 से 2023 तक 206 मुकाबले खेले हैं जिसमें 100 मैचों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- WPL 2024: श्रीलंकाई खिलाड़ी ने गाया भारतीय राष्ट्रगान, वीडियो वायरल

7. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स भी मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खिताब के मामले में नंबर एक पर है। लेकिन सबसे ज्यादा हार के मामले में मुंबई से पिछे है। चेन्नई सुपर किंग्स इस सुचि में सातवें नंबर पर है। सीएसके ने 2008 से 2023 तक 225 मुकाबले खेले हैं जिसमें 91 मैचों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

8. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद इस मामले में आठवें स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद 2013 से 2023 तक 166 मुकाबले खेले हैं जिसमें 84 मैचों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

9. डेक्कन चार्जर्स

डेक्कन चार्जर्स इस सुचि में नौवें स्थान पर है। डेक्कन चार्जर्स 2008 से 2012 तक 75 मुकाबले खेले हैं जिसमें 46 मैचों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

10. पुणे वॉरियर्स इंडिया

पुणे वॉरियर्स इंडिया इस सुचि में दशवें स्थान पर है। पुणे वॉरियर्स ने 2011 से 2013 तक 46 मुकाबले खेले हैं जिसमें 33 मैचों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ेंYashasvi Jaiswal एक टेस्ट सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले पांचवें भारतीय बने, वर्ल्ड रिकॉर्ड है इनके नाम

Tags:

CSKDelhi CapitalsIPLKKRMumbai IndianspbksRCBrrSRH
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue