India News (इंडिया न्यूज), Jusprit Bumrah CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी से शरू होने वाली है जो पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। ऐसे में बुमराह के हवाले से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। अगर वो फिट रहते हैं तो बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आई थी। दरअसल, मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान बुमराह असहज महसूस कर रहे थे, जिसके बाद वह स्कैन के लिए गए थे।
Jusprit Bumrah CT 2025
स्कैन के बाद बुमराह सिर्फ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। वहीं, दूसरी पारी में बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की। भारतीय गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने सीरीज में 13.06 की औसत से सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे।
विराट कोहली के खिलाफ कौन रहा है साजिश? सामने आया BGT का ऐसा रहस्य, छोटी पड़ जाएंगी ‘चीकू’ की गलतियां
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। वहीं, सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। इस तरह बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 2 मैचों में भारत की कप्तानी की। ऐसे में चैंपियन ट्रॉफी में भी उन्हीं टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।