होम / खेल / T20 World Cup घुटनो पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद क्विंटन डिकॉक ने मांगी माफी

T20 World Cup घुटनो पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद क्विंटन डिकॉक ने मांगी माफी

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : October 28, 2021, 10:47 am IST
ADVERTISEMENT
T20 World Cup घुटनो पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद क्विंटन डिकॉक ने मांगी माफी

T20 World Cup

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

T20 World Cup में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के बाद एक विवाद खड़ा हो गया। दरअसल हुआ यह था कि मैच शुरु होते ही अफ्रीका के सभी खिलाड़ीयों को नस्लवाद के खिलाफ अपने घुटनों पर बैठना था। लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्र्व कप्तान क्विंटन डिकाक ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। जिसके साथ-साथ उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। क्रिकेट जगत में हुई आलोचनों के चलते अब डिकाक को इस घटना क्रम पर माफी मांगनी पड़ी है।

डिकाक ने माफी मांगते हुए ये कहा (T20 World Cup)

नस्लवाद के खिलाफ घुटनो पर बैठने को लेकर हुए विवाद को लेकर डिकाक ने माफी मांगते हुए कहा कि मैं उन सभी से इस घटना के लिए माफी मांगता हूं जिसे भी मैने इस घटना के चलते चोट पहुंचाई हैं। मेरा इरादा किसी भी व्यक्ति के चोट पहुंचाने का नहीं था। मैं हमेशा से इस नस्लवाद के खिलाफ रहा हूं। साथ ही डिकाक ने यह भी कहा की यदि घुटनों पर बैठने से वह अगर किसी को नस्लवाद के खिलाफ जागरूक या शिक्षित कर सकते हैं तो वह अपने आने वाले मैचों में नस्लवाद के खिलाफ अपने घुटनों पर बैठने के लिए तैयार हैं। (T20 World Cup)

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की मैं इस बात को मुद्दा नहीं बनाना चाहता। डिकाक ने कहा कि मैं उन सभी का शुक्रिया भी करना चाहता हूं। जो इस घटना क्रम के चलते हुए भी मेरे साथ खड़े थे। वे फिर चाहे मेरे कप्तान हो या अन्य टीम सदस्य। डिकाक ने कहा कि वे खुद एक ऐसे परिवार से हैं। जहां नस्लवाद की कोई जगह नहीं है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सौतेली मां, सौतेली बहन भी अश्वेत हैं। (T20 World Cup)

मेरे लिए अश्वेत जीवन मायने रखता है। वह सिर्फ इसलिए नहीं कि यह केवल एक अतंरराष्ट्रीय आंदोलन है। बल्कि इसलिए भी क्योंकि मैं खुद एक मिश्रित नस्ल परिवार का हिस्सा हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग सब जानते हैं। कि मैं किस तरह का व्यक्ति हूं जो मेरे साथ पले-बड़े हुए हैं। जो मेरे साथ खेलते हैं या खेले हुए हैं। मैं एक नस्लवादी व्यक्ति नहीं हूं। (T20 World Cup)

Read Also : T20 World Cup आज आस्ट्रेलिया के सामने होगी श्रीलंका की चुनौती

Read Also : Neeraj Chopra Recomended For Khel Ratna Award: नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाड़ियों का खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नाम प्रस्तावित

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Quinton de KockT20 World cup

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT