T20 World Cup
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टी 20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां उनका सामना न्यूजीलैंड से है। हालांकि आईसीसी इवेंट्स में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकार्ड अच्छा नहीं है लेकिन आज इस रिकार्ड को तोड़ने का बड़ा मौका है।
मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम रहने वाला है। लेकिन इंडियन बैट्समैन को न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की धाकड़ गेंदबाजी से बचना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया का खेल शाहीन अफरीदी ने बिगाड़ा था, ऐसे में एक बार फिर से इंडियन बैट्समैन को न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी से सावधान रहना होगा। यदि भारतीय बल्लेबाज इन दोनों गेंदबाजों को आसानी से झेल लेते हैं तो भारत का स्कोर अच्छा हो सकता है।
T20 World Cup
वहीं न्यजीलैंड की स्पिन जोड़ी ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर भी शानदान फार्म में है जोकि इंडिया के लिए विलेन बन सकते हैं। 2016 टी-20 विश्व कप में भी ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर ने मिलकर टीम इंडिया का खेल खराब किया था।
भारत के नागपुर में भी न्यूजीलैंड के सोढ़ी और सैंटनर ने 7 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था।
Also Read : आज इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल जैसा मुकाबला, दोनों ही टीमें खाता खोलने उतरेगी मैदान पर
Connect With Us: Twitter Facebook