संबंधित खबरें
IPL 2025 की मेगा नीलामी के बीच Amit Shah का बढ़ गया वंश, बेटे जय शाह ने दी ये बड़ी खुशखबरी
Rishabh Pant यूं ही नहीं बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें वो 2 वजहें जो बदल देंगी भारत का क्रिकेट!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुआ भारत का विजयी आगाज, कंगारुओं को पर्थ के मैदान पर 295 रनों से रौंदा, अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?
आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल
India News (इंडिया न्यूज), Usman Khwaja: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपने जूते पर एक संदेश लिखकर आए थे। उनके जूते पर लिखा था “All Lives Are Equal” (सभी जीवन समान हैं) लिखकर आए थे। उन्होंने यह संदेश इजराइयल-हमास युद्ध पीड़ितों के लिए लिख रहा था। जिसके बाद आईसीसी ने इस पर रोक लगा दी। हालांकि, उन्होंने अब यह नया काम किया है।
आईसीसी के रोक के बाद उस्मान ख्वाजा ने संदेश लिखे जूतों को टेप से ढक लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी बांह पर काली पट्टी पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे। ख्वाजा का बांह पर काली पट्टी पहनने का निर्णय इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से प्रभावितों के समर्थन के लिए था।
उनके रुख को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से स्पष्ट किया गया जहां उन्होंने समानता और मानवाधिकारों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “सभी का जीवन समान है। स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है। मैं मानवाधिकारों के लिए आवाज उठा रहा हूं।’ मानवीय अपील के लिए, अगर आप इसे किसी और तरीके से देखें, तो यह आप पर है…” ख्वाजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश को कैप्शन दिया।
View this post on Instagram
मैंने अपने जूतों पर जो लिखा है, वह राजनीतिक नहीं है।’ मैं किसी का पक्ष नहीं ले रहा हूं। मेरे लिए मानव जीवन एक समान है। एक यहूदी जीवन एक मुस्लिम जीवन के बराबर है, एक हिंदू जीवन के बराबर है इत्यादि। ख्वाजा ने चैनल 7 को बताया, मैं सिर्फ उन लोगों के लिए बोल रहा हूं जिनके पास आवाज नहीं है।
Respect for Usman Khawaja
He is wearing a black armband for the people who are suffering as earlier ICC imposed some restrictions upon him.#PAKvAUS pic.twitter.com/cWSU5taw1L
— Waqar Younas (@waqar_younas158) December 14, 2023
कप्तान पैट कमिंस ने उल्लेख किया कि उन्होंने ख्वाजा से बात की थी, जिन्होंने पुष्टि की कि वह मैच के दौरान अपने जूते पर बयान प्रदर्शित नहीं करेंगे। हालाँकि, कमिंस ने भी ख्वाजा के समानता के संदेश के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने उनसे तुरंत बात की और ख्वाजा ने कहा कि वह बयान लिखे जूते नहीं पहनेंगे।”
यह भी पढ़ें:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.