संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
India News (इंडिया न्यूज़), Women India vs Bangladesh T20 2023 : भारतीय महिला टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां 3 टी20 मैच के सीरीज का पहले मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। मैच बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 16.2 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत ने तूफानी पारी खेली। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी20 11 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
That's that from the 1st T20I.
A convincing 7-wicket win in the first T20I over Bangladesh and #TeamIndia take a 1-0 lead in the series.
Captain @ImHarmanpreet (54*) hits the winning runs as we win with 22 balls to spare.
Scorecard – https://t.co/QjTdi2Osrg #BANvIND pic.twitter.com/zeSveT5nHF
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2023
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुवात अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश का पहला विकेट पांचवे ओवर में शमैमा सुल्ताना के रुप में गिरा। शमैमा सुल्ताना 17 रन बना कर आउट हो गई। शाथी रानी ने 22 रन बनाए। कप्तान निगर सुल्ताना सिर्फ दो रन बना सकीं। शोभना मोस्तरी ने 23 रन बनाए। रितु मोनी 11 रन बनाई। शोर्ना अख्तर 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की गेंदबाजी की बात करें तो भारत के तरफ से वस्त्राकर, मिन्नू और शेफाली को एक-एक विकेट मिला।
115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। शून्य पर टीम को पहला झटका लगा। शेफाली वर्मा खाता खोले बिना पहले ही एल्बीडब्ल्यू आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 11 रन बनाकर चलती बनीं। स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। मंधाना 34 गेंदों में पांच चौके की मदद से 38 रन की पारी खेली। अंत में हरमन और यस्तिका भाटिया ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हरमन ने 154 के तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, यस्तिका 12 गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद रहीं।
For her match winning knock of 54*, Captain @ImHarmanpreet is adjudged Player of the Match as #TeamIndia win by 7 wickets.
Scorecard – https://t.co/XfPweXxk85… #BANvIND pic.twitter.com/WIdChT6HMT
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2023
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सलमा खातून, शमीमा सुल्ताना, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर, शोभना मोस्तरी, शाथी रानी, सुल्ताना खातून, राबेया खान।
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, बरेड्डी अनुषा, मिन्नू मणि।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.