Hindi News / Sports / Wpl 2023

WPL 2023:पहले सीजन के लिए RCB ने लॉन्च की जर्सी, 4 मार्च को होगा पहला मैच

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसके 2 दिन पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम की जर्सी का अनावरण किया है। इसकी तस्वीरें आप आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर देख सकते हैं। इन तस्वीरों में टीम के खिलाड़ियों के साथ […]

BY: Gurpreet KC • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसके 2 दिन पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम की जर्सी का अनावरण किया है। इसकी तस्वीरें आप आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर देख सकते हैं। इन तस्वीरों में टीम के खिलाड़ियों के साथ कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) नजर आ रही हैं।

  • टीम में 8 ऑलराउंडर मौजूद
  • WPLके जोरदार ओपनिंग की तैयारी
  • 5 टीमें लेंगी WPL में हिस्सा

खास बात ये है कि महिला टीम का टाइटल स्पॉन्सर कजारिया क्रेरामिक, प्रीसिंपल स्पॉन्सर तनिष्क की मिया और ड्रीम 11 का स्पॉन्सर वेगा व्यूटी, हिमालया फेस केयर और प्यूमा क्रिकेट हैं। वहीं जर्सी नंबर और खिलाड़ियों के नाम सुनहरे रंग में हैं। जर्सी कुछ हद तक पुरुष टीम जैसी ही मानी जा रही है।

कोहली ने IPL में कर दिया वो काम, जो अभी तक नहीं कर पाया कोई, ये कारनाम कर बन गए दुनिया के पहले खिलाड़ी

टीम में 8 ऑलराउंडर मौजूद

आरसीबी इस समय बाकी टीम के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है क्योंकि इसमें आठ ऑलराउंडर्स को खरीदा गया है। इनमें सोफी डिवाइन और एलिस पेरी को शानदार खिलाड़ियों के रूप में देखा जाता है। वहीं बल्लेबाजों में समृति मंधाना और ऋचा घोष व गेंदबाजी में रेणुता सिंह और मेगन शूट जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।

WPLके जोरदार ओपनिंग की तैयारी

आपको बता दें कि विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग का मस्कट शेरनी है। बीसीसीआई सचिव जय ने इसे जारी किया और सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर किया गया है। बीसीसीआई (BCCI) WPL की शानदार ओपनिंग को लेकर भी तैयारियों में जुटा है। खबर है कि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी अपनी परफोर्मेंस देंगी। वहीं पहले मैंच की बात करें तो ये 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाना है।

ये 5 टीमें लेंगी WPL में हिस्सा

WPL के 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में और 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसमें 5 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें ये टीमें शामिल हैं-

मुंबई इंडियंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
दिल्ली कैपिटल्स
गुजरात जायंट्स
यूपी वारियर्स

Tags:

RCBSmriti MandhanaWPL 2023
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue