Categories: दिल्ली

दिल्ली में पाइपलाइन पर जीजा-साले का तेल चोरी रैकेट! दिमाग हिला देने वाला खुलासा

Delhi Crime News: चोर हर दिन चोरी करके पैसे कमाने के नए-नए तरीके अपना रहे है. दिल्ली पुलिस ने विकासपुरी से एक साले और उसके जीजा को गिरफ्तार किया है. ये दोनों रिश्तेदार पेट्रोलियम पाइपलाइन से फ्यूल चुरा रहे थे. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अंडरग्राउंड पेट्रोलियम पाइपलाइन के पास घर और प्लॉट किराए पर ले रखे थे और सीक्रेट सुरंगें खोदकर पेट्रोल और डीजल चुरा रहे थे. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में भी दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज है. स्वर्ण सिंह के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं जिनमें से पहला मामला 1992 में दिल्ली एयरपोर्ट पर चोरी का था.

विकासपुरी से दो वांटेड आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान और कई अन्य राज्यों में पेट्रोलियम पाइपलाइन से फ्यूल चोरी में शामिल इन दोनों वांटेड आरोपियों को पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी से गिरफ्तार किया है. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) हर्ष इंदोरा ने बताया कि आरोपियों की पहचान स्वर्ण सिंह (55) और उसके रिश्तेदार धर्मेंद्र उर्फ ​​रिंकू (50) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि हरियाणा और पंजाब में दर्ज कई मामलों में उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सिंह 19 मामलों में आरोपी है और उसके खिलाफ पहला मामला 1992 में दिल्ली एयरपोर्ट पर चोरी का दर्ज किया गया था.

वे पाइपलाइन से फ्यूल कैसे चुरा रहे थे

पुलिस ने बताया कि उसने कथित तौर पर पेट्रोलियम पाइपलाइन के पास कई जगह किराए पर ले रखी थी. उसने सीक्रेट सुरंगें भी खोदी थीं और फ्यूल के फ्लो को मोड़ने के लिए एक वाल्व सिस्टम लगाया था. उन्होंने बताया कि सिंह पहले फ्यूल टैंकर ड्राइवर के तौर पर काम करता था और उसने अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को जयपुर, गुरुग्राम, बठिंडा, कुरुक्षेत्र और दिल्ली के कुछ हिस्सों तक फैला रखा था. पुलिस ने बताया कि पेशे से ड्राइवर रिंकू पर सिंह को जानकारी इकट्ठा करने फ्यूल को मोड़ने और चोरी किए गए फ्यूल को ट्रांसपोर्ट और डिस्ट्रीब्यूट करने में मदद करने का आरोप है.

पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा

अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां 3 दिसंबर को विकासपुरी के पास उनकी गतिविधियों के बारे में मिली टिप के बाद की गई. इंदोरा ने कहा “दोनों इस साल जयपुर में एक किराए के घर से सुरंग खोदकर और HPCL-MDPL पाइपलाइन से डीजल चुराकर एक पिकअप ट्रक में भरने के मामले में वांटेड थे.” पुलिस ने बताया कि वे डीजल और पेट्रोल कमर्शियल ड्राइवरों को बेचते थे, जबकि ‘एयर टरबाइन फ्यूल’ का इस्तेमाल केरोसिन के बदले किया जा रहा था.

जांच में क्या पता चला

जांच में पता चला कि जयपुर के दाहमी कलां इलाके में एक किराए के बंगले के अंदर सुरंग खोदकर पाइपलाइन में अवैध टैपिंग की गई थी. पाइपलाइन तक पहुंचने के लिए कमरे के अंदर से एक सुरंग खोदी गई थी, जहां प्लास्टिक टैंकों में तेल भरने के लिए GI पाइप और तीन वाल्व लगाए गए थे. मौके से खुदाई के औजार, एक पिकअप ट्रक और एक भरा हुआ डीजल टैंक बरामद किया गया. किराएदार राजेश उरांग ने बताया कि यह पूरा सेटअप स्वर्ण सिंह और उसके साथियों ने तैयार किया था. इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की है.

तीन महीने तक छापेमारी

उन्होंने तीन महीने तक कई राज्यों में छापेमारी की और टेक्निकल और मैनुअल निगरानी के बाद दोनों को विकासपुरी नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जयपुर पाइपलाइन तेल चोरी मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. जांच में यह भी पता चला कि धर्मेंद्र उर्फ ​​रिंकू, स्वर्ण सिंह का साला है और कई सालों से इस नेटवर्क का हिस्सा रहा है. दोनों के खिलाफ तेल चोरी, पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, जालसाजी और अवैध डीजल बिक्री जैसे गंभीर अपराधों के लिए कई मामले दर्ज है. DCP क्राइम ब्रांच हर्ष इंदोरा ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से राजस्थान तेल चोरी का मामला सुलझ गया है.

Mohammad Nematullah

मोहम्मद नेमतुल्लाह, एक युवा पत्रकार हैं. इन्होंने आईटीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की और अब इंडिया न्यूज़ में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रहे हैं. इन्हें सामाजिक मुद्दों और राजनीति के अलावा अन्य विषयों पर भी लिखने में पारंगत हासिल है. इनका मानना है कि पत्रकारिता का असली मकसद सच्ची और साफ़ जानकारी लोगों तक पहुंचाना हैं.

Share
Published by
Mohammad Nematullah

Recent Posts

डैंड्रफ खत्म करने का सस्ता इलाज! घर पर सिर्फ 10 रुपये में बनाएं शैम्पू

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या काफी बढ़ जाती है. इसे कम करने के लिए लोग…

Last Updated: December 7, 2025 01:02:04 IST

Ray Ban Meta Gen 2 Glasses: Meta के नए Ray-Ban Gen 2 स्मार्ट ग्लासेस हुए लॉन्च, यहां जानिये खूबियां, कीमत और फीचर्स

Ray Ban Meta Gen 2 Glasses: AI और वॉयस कंट्रोल की सुविधा भी दी गई…

Last Updated: December 7, 2025 00:59:07 IST

Bomb Threat: बम से उड़ाने की धमकी, हैदराबाद एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी; एजेंसियों ने शुरू की जांच

Bomb Threat in Flight: हैदराबाद एयरपोर्ट जीएमआर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी धमकियों…

Last Updated: December 7, 2025 00:42:57 IST

Darbuka का ‘बादशाह’ बना Robot! शर्ट-पैंट पहनकर स्टेज पर ऐसे नाचा, लगा मशीन में आत्मा आ गई

Robot Darbuka Dance: स्टेज पर जैसे ही रोबोट ने कदम रखा, दर्शकों की नजरें थम…

Last Updated: December 6, 2025 22:42:54 IST

IND vs SA 3rd ODI: सुंदर का कटा पत्ता, तिलक को मौका… साउथ अफ्रीका के भी 2 स्टार खिलाड़ी बाहर, देखें Playing 11

IND vs SA 3rd ODI: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के तीसरे वनडे में कई बदलाव…

Last Updated: December 7, 2025 00:39:53 IST

Deepika Padukone ने पति Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar को दिया रिव्यू! तारीफों के बांधे पूल, कहा- हर मिनट…..

Deepika Padukone Review On Dhurandhar: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' इस समय थिएटर्स…

Last Updated: December 7, 2025 00:09:05 IST