प्रवीण वालिया, करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Shri Sawan Jot Sabha : श्री सावन जोत सभा (रजि.) करनाल की ओर से शनिवार को 27वें श्री सावन जोत महोत्सव का आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के गुरु श्री 108 जगत राज महाराज के सानिध्य में कुंजपुरा रोड स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में किया गया।
महोत्सव में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण और हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री जगमोहन आनंद तथा मेयर रेनू बाला गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
परम पूज्य पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच सावन जोत को विधिवत प्रज्वलित किया गया। इस दौरान पूरा वातावरण “बम-बम भोले”, “हर-हर महादेव” जैसे जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जयकारे लगाते रहे।
मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने जोत को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और देश-प्रदेश की सुख-शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी जोत के समक्ष श्रद्धा पूर्वक माथा टेका।
सावन जोत की शोभायात्रा देर सायं श्री सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई अर्जुन गेट स्थित श्री सेवा समिति आश्रम पहुंची। इस भव्य यात्रा में भगवान शिव शंकर और अन्य देवी-देवताओं की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। झांकियों के साथ मधुर बैंड भी बज रहा था।
यह शोभायात्रा रविवार को हरिद्वार प्रस्थान करेगी, जहां श्री जगदीश स्वरूप आश्रम, भूपतवाला से चलकर हर की पौड़ी पहुंचेगी। वहां सायं 6 बजे गंगा मैया में सावन जोत का जल प्रवाहित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने श्री सावन जोत सभा को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सावन जोत महोत्सव देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यह परंपरा लगभग 115 वर्षों से चली आ रही है और अखंड भारत के समय से इसकी शुरुआत मानी जाती है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं पिछले 21 वर्षों से इस आयोजन से जुड़े हैं।
मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की है, जिससे 12-13 करोड़ किसानों को लाभ मिला है। अब तक लगभग पौने चार लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में स्थानांतरित किए जा चुके हैं।
श्री सावन जोत सभा के प्रधान श्री किशोर नागपाल ने बताया कि शोभायात्रा की यह परंपरा 115 वर्षों से चली आ रही है और आज भी पाकिस्तान से हिंदू बुजुर्ग हरिद्वार आकर गंगा में जोत विसर्जित करते हैं। हर साल सावन माह के अंतिम रविवार को यह विसर्जन संपन्न होता है। इस अवसर पर हरिद्वार में भंडारे का आयोजन भी होता है।
इस अवसर पर सभा के प्रधान किशोर नागपाल, सचिव जितेंद्र कटारिया, कोषाध्यक्ष गुलशन छाबड़ा सहित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, प्रवक्ता शिवनाथ कपूर, प्रियंका कठपालिया, एमसी संकल्प भंडारी, राजेश अggi, ईश गुलाटी, युद्धवीर सैनी, सुभाष बुम्बक, महिपाल काम्बोज, संजय काम्बोज, सुशील राणा, संजय चावला, श्याम बतरा, किरण सेठी, दीपक भुगड़ा, नवीन बतरा, कैलाश सचदेवा, लव सेतिया आदि अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक पिता की अपील पर "मानसिक विकलांगता" (Mental Disability) की…
Dhurandhar Movie Review: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' आज 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर…
IPL 2026: आईपीएल 2026 में कुछ विदेशी खिलाड़ी सिर्फ कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध…
Dhurandhar Second Part: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म “धुरंधर” आज सभी सिनेमा…
सूरत (गुजरात) [भारत], दिसंबर 5: शहर की उभरती शतरंज प्रतिभा और डीपीएस सूरत की कक्षा 2…
Team India ODI Record At Vizag: भारत और साउथ अफ्रीका विशाखापत्तनम में तीसरा वनडे मैच…