Mahindra XUV 7XO vs XEV 9S: कम कीमत में मिलेगा SUVs का मजा, जानें किस गाड़ी के फीचर्स हैं दमदार?

Mahindra XUV 7XO vs XEV 9S: महिंद्रा की गाड़ियां लोगों को काफी पसंद आती रही हैं. खासकर इनकी मजबूती के चर्चे तो गांव-गांव तक होते हैं. जानिए कौन सी गाड़ी आपके लिए है एकदम परफेक्ट?

Mahindra XUV 7XO vs XEV 9S: महिंद्रा की गाड़ियां लोगों को काफी पसंद आती रही हैं. खासकर इनकी मजबूती के चर्चे तो गांव-गांव तक होते हैं. महिंद्रा के पास दो प्रीमियम SUV ऑल-इलेक्ट्रिक XEV 9S और इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) XUV700 हैं, जो इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हालांकि उनका SUV डिज़ाइन एक जैसा है, लेकिन उनके प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, फीचर्स और कीमत में काफी अंतर है. दोनों गाड़ियों में तीन-रो सीटिंग मिलती है हैं, लेकिन सेफ्टी फीचर्स में काफी अंतर है. ये दोनों मॉडल परफॉर्मेंस, डिज़ाइन और इन-केबिन एक्सपीरियंस के मामले में अलग-अलग खरीददारों की उम्मीदों को पूरा करते हैं.

दोनों की कीमत और वेरिएंट

महिंद्रा XEV 9S 4 वेरिएंट में कई बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 19.95 लाख रुपये से 29.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. पैक वन में 59 kWh और 79 kWh के ऑप्शन मिलते हैं, जबकि पैक टू में 70 kWh और 79 kWh के वर्जन मिलते हैं. पैक थ्री और पैक थ्री अब सिर्फ 79 kWh बैटरी पर आधारित हैं. इसकी तुलना में महिंद्रा XUV700 की कीमत 13.66 लाख रुपये से 23.71 लाख रुपए(एक्स-शोरूम) के बीच है. इससे यह शुरुआती कीमत के मामले में ज्यादा किफायती है और इसमें पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स में कई वेरिएंट उपलब्ध हैं.

कुछ ऐसी है डिजाइन

महिंद्रा XEV 9S और XUV700 का SUV लुक एक जैसा है लेकिन उनकी डिज़ाइन फिलॉसफी अलग-अलग है. XEV 9S, XUV.e8 कॉन्सेप्ट से प्रेरित होकर एक क्लीनर, EV-फर्स्ट अप्रोच को फॉलो करती है, जिसमें क्लोज्ड ग्रिल, कनेक्टेड LED DRLs, ट्रायंगुलर LED हेडलैंप और ग्लॉस-ब्लैक क्लैडिंग है. इसके प्रोपोर्शन को 2762 mm के लंबे व्हीलबेस और एक ऐसे डिज़ाइन से सपोर्ट मिलता है जो केबिन और लगेज स्पेस को मैक्सिमाइज़ करता है. XUV700 महिंद्रा की पारंपरिक ICE डिज़ाइन लैंग्वेज को अपनाती है, जिसमें क्रोम वर्टिकल ग्रिल, C-शेप के LED हेडलैंप और एक मस्कुलर प्रोफ़ाइल है. हालांकि, दोनों SUVs एक कॉन्फिडेंट, चौड़ा स्टांस बनाए रखती हैं. XEV 9S में ज़्यादा फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट्स शामिल हैं जैसे कि इल्यूमिनेटेड लोगो और एयरोडायनामिक व्हील्स.

एक्सटीरियर पर डालें नजर

अगर इनके एक्सटीरियर पर नजर डालें तो बाहर से XEV 9S खुद को 19-इंच एयरोडायनामिक अलॉय, फ्लश डोर हैंडल, स्मोक्ड LED टेल लैंप और महिंद्रा की EV रेंज के लिए खास तौर पर रीडिज़ाइन किए गए फ्रंट फेशिया से अलग करती है. लाइटिंग सेटअप में फुल-विड्थ DRL ट्रीटमेंट और ट्रायंगुलर LED हेडलैंप, साथ ही अपराइट रियर स्टाइलिंग शामिल है. दूसरी ओर XUV700 में 17 या 18 इंच के डायमंड-कट अलॉय, सिग्नेचर क्रोम ग्रिल एलिमेंट्स और ज़्यादा पारंपरिक LED हेडलैंप और टेल लैंप हैं. दोनों SUVs पैनोरमिक सनरूफ ऑफर करती हैं लेकिन XEV 9S महिंद्रा की हार्टकोर EV डिज़ाइन थीम को ज़्यादा दिखाती है. जबकि, XUV700 एक स्पोर्टी, कम्बशन-इंजन डिज़ाइन आइडेंटिटी के करीब रहती है.

इंटीरियर भी है खास

दोनों SUVs के केबिन टेक्नोलॉजी और लेआउट के मामले में बिल्कुल अलग अप्रोच अपनाते हैं. XEV 9S में स्नैपड्रैगन चिपसेट द्वारा संचालित ट्रिपल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप है, जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी, 5G सपोर्ट और हायर पैक में वीडियो कॉलिंग और ऑटोपार्क असिस्ट जैसी सुविधाएं हैं. पैक-आधारित अंतर में हरमन कार्डन ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस, NFC एक्सेस और बेहतर कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं। XUV700 में बिल्ट-इन एलेक्सा, 70+ कनेक्टेड फीचर्स और 12-स्पीकर सोनी 3D ऑडियो सिस्टम के साथ डुअल 10.25 इंच एड्रेनोएक्स इंटरफ़ेस का इस्तेमाल किया गया है. सीटिंग के मामले में दोनों गाड़ियां तीन-रो लेआउट ऑफर करती हैं. लेकिन, XEV 9S में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड-रो सीटें, लैमिनेटेड ग्लास, EV-स्पेसिफिक क्लाइमेट मोड और 15-लीटर फ्रंक मिलता है. XUV700 में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कैप्टन सीट ऑप्शन और वायरलेस चार्जिंग जैसे सुविधाजनक फीचर्स मिलते हैं.

किसका है बेहतरीन पावरट्रेन

सबसे बड़ा अंतर इनके पावरट्रेन में है. XEV 9S पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, जो 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh बैटरी पैक के साथ आती है. यह क्रमशः 228 bhp, 241.3 bhp और 380 Nm का टॉर्क और 281.6 bhp पावर देती है. सभी वेरिएंट 20 मिनट में 20–80% DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और इसमें वन-पेडल ड्राइविंग, बूस्ट मोड और मल्टी-स्टेप रीजेनरेशन शामिल हैं. सस्पेंशन सिस्टम पैक के हिसाब से अलग-अलग होते हैं, टॉप-स्पेक पैक थ्री में इंटेलिजेंट एडैप्टिव सस्पेंशन मिलता है. XUV700 में 2.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 197 bhp और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही 2.2L डीजल इंजन भी है जो 182 bhp और 450 Nm तक का टॉर्क देता है. दोनों इंजन 6MT या 6AT ऑप्शन के साथ आते हैं.

सेफ्टी फीचर में है यह अंतर

XEV 9S में सेफ्टी फीचर्स पैक के हिसाब से काफी अलग हैं. पैक वन में छह एयरबैग, एक हाई-स्ट्रेंथ बॉडी शेल, ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन शामिल हैं. पैक टू में रडार और कैमरा-बेस्ड लेवल-2 ADAS के साथ ब्लाइंड-व्यू मॉनिटरिंग और 360-डिग्री कैमरा मिलता है. पैक थ्री में VisionX ऑगमेंटेड-रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, Eyedentity DOMS ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और Secure360 कैमरा-बेस्ड एक्सटीरियर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं. XUV700 में सात एयरबैग और ADAS सूट मिलता है जिसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, 360-डिग्री कैमरा, ESP और ऑटो बूस्टर हेडलैंप शामिल हैं.

Pushpendra Trivedi

मैं इंडिया न्यूज में सीनियर सब एडिटर की पोस्ट पर हूं. मैं यहां पर धर्म, लाइफस्टाइल, मनोरंजन, नेशनल, टेक एंड ऑटो और वायरल खबरों को एडिट करता हूं. मुझे पत्रकारिता और कंटेंट की फील्ड में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है.

Recent Posts

GATE 2026 Admit Card Date: गेट एडमिट कार्ड gate2026.iitg.ac.in पर कब होगा जारी? जनिए यहां लेटेस्ट अपडेट्स

GATE Admit Card 2026 Date: गेट 2026 का एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाने की…

Last Updated: January 13, 2026 13:06:59 IST

गंभीर के ‘चहेते’ का होगा डेब्यू! अर्शदीप फिर बैठेंगे बाहर, दूसरे वनडे में टीम इंडिया में होंगे ये बदलाव

IND vs NZ, 2nd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम…

Last Updated: January 13, 2026 13:04:17 IST

क्या ग्राहक हमेशा भगवान होता है? 2 घंटे तक सामान दिखाने के बाद फेरा मुंह वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Customer-Shopkeeper Incident: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है,…

Last Updated: January 13, 2026 02:30:00 IST

Tamil Nadu School Holidays: पोंगल के चलते 5 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों की हो गई मौज, पढ़ें पूरी खबर

Tamil Nadu School Holidays: तमिलनाडु में पांच दिन की छुट्टी निर्धारित क्यों की गई है.…

Last Updated: January 13, 2026 12:52:41 IST