Xiaomi 17 Ultra: Xiaomi 17 सीरीज़ के भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है लेकिन ज़्यादातर ब्रांड्स के उलट हम इन डिवाइस को 2026 की शुरुआत में मार्केट में देखेंगे.
Xiaomi 17 Ultra
Xiaomi 17 Ultra: Xiaomi 17 सीरीज़ के भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है लेकिन ज़्यादातर ब्रांड्स के उलट हम इन डिवाइस को 2026 की शुरुआत में मार्केट में देखेंगे. Xiaomi की 17 सीरीज़ में चार नए डिवाइस हैं, जिसमें 17 Pro और 17 Pro Max शामिल हैं. इनमें पीछे की तरफ एक सेकेंडरी स्क्रीन है. कई लोगों ने अंदाज़ा लगाया है कि Xiaomi प्रीमियम सेगमेंट में अपनी महत्वाकांक्षाओं को दिखाने के लिए भारत में अपने सभी बड़े डिवाइस लॉन्च करेगी. लेकिन एक नई टिप से पता चलता है कि हम देश में Xiaomi 17 सीरीज़ के सिर्फ़ दो फ़ोन ही देख सकते हैं
Xiaomi 17 सीरीज़ के भारत में लॉन्च होने की बात कंपनी ने छेड़ी तो दी है. हालांकि, यह साफ़ तौर पर पुष्टि नहीं की है कि कौन से मॉडल देश में आएंगे. अब ब्रांड के 17 सीरीज़ के दो मॉडल भारत में सर्टिफ़िकेशन के लिए देखे गए. 17 Pro मॉडल का कोई संकेत नहीं मिला. इससे कमोबेश यह पुष्टि होती है कि Xiaomi 17 Pro सीरीज़ शायद चीनी यूज़र्स के लिए रिज़र्व रखी जाएगी. इसके अलावा इस साल के 15 Ultra वर्ज़न की तरह, Xiaomi 17 Ultra के भारत में आने की उम्मीद है और इससे भी लोग उत्साहित होंगे कि एक और Ultra हमारे देश में आ रहा है.
Xiaomi 17 में 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले है. इसमें 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज है जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आते हैं. नए फ़ोन में आउट ऑफ़ द बॉक्स Android 16-बेस्ड HyperOS 3 वर्ज़न मिलता है. इसमें Leica-ट्यून्ड लेंस के साथ 50MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. आखिर में इस साल आपको 7,000mAh की बैटरी मिलती है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. भारत में Xiaomi 17 की कीमत लगभग 75,000 रुपये होनी चाहिए लेकिन लॉन्च होने पर यह आसानी से 80K का आंकड़ा पार कर सकती है. दूसरे प्रीमियम डिवाइस को देखते हुए अगले साल लॉन्च होने पर देश में 17 Ultra की कीमत 1 लाख रुपये से काफी ज़्यादा हो सकती है.
बता दें कि जियोमी मोबाइल के नए मॉडल का लोगों का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. यूजर में इसे लेकर उत्साह बना हुआ है. चीन में ही नहीं बल्कि भारत में भी जियोमी के कई यूजर हैं. देखना होगा कि नए मोबाइल किस तरह का रिस्पॉन्स देता है.
स्मृति मंधाना की शादी टूटने के पीछे क्या कोई 'बेडरूम कांड' है? प्रोड्यूसर ने पलाश…
Rajasthan Jail Love Story: राजस्थान में अलग-अलग मर्डर केस में उम्रकैद की सज़ा काट रहे दो…
हर्षित राणा ने दूसरे T20 में डेवोन कॉनवे को आउट कर आखिर क्यों दिखाईं 4…
Most Expensive Buffalo Shurveer: ओडिशा में आयोजित मत्स्य एवं प्राणी संपद मेले में हरियाणा से…
Biggest Hit Bhojpuri Song: आज के समस में भोजपुरी के गाने देश नहीं विदेश में…
लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ! महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत को…