होम / सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात, होली से पहले इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात, होली से पहले इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

Jyoti Shah • LAST UPDATED : February 7, 2023, 9:19 am IST

इडिंया न्यूज: सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिल सकती है। केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता यानी DA में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार इस मंहगाई भत्ता को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर सकती है।

4 फीसदी तक बढ़ेगा डीए

महंगाई भत्ता यानी डियरनेस एलाउंस और डियरनेस रिलीफ (मंहगाई राहत) में हर साल केंद्र सरकार के जरिए 1 जनवरी और 1 जुलाई से बढ़ोतरी करने का नियम है। बताया जा रहा है कि सरकार मौजूदा महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है। ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ जाएगा।

42 फीसदी होगा मंहगाई भत्ता

बता दें कि इस उद्देश्य के लिए एक फॉर्मूले पर सहमति बनाई गई है। हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा लेबर ब्यूरो हर महीने कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडिस्ट्रियल वर्कर्स जारी करती है जिसके आधार पर कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता निकाला जाता है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का ही अंग है। केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते यानी डीए को 38 फीसदी से 4 फीसदी अंक बढ़ाकर 42 फीसदी तक कर सकती है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा प्रस्ताव

ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि “दिसंबर, 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी, 2023 के दिन जारी की गई थी। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 फीसदी बैठती है। लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं जोड़ती है। इसलिए डीए में चार फीसदी अंक की बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने कहा, वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग डीए में वृद्धि का एक प्रस्ताव बनाएगा। जिसमें इसके राजस्व प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: DDA में जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT