होम / Heart attack: आखिर लोगों में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के खतरे, क्या इसकी वजह है कोविड?

Heart attack: आखिर लोगों में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के खतरे, क्या इसकी वजह है कोविड?

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 21, 2023, 4:40 pm IST

इंडिया न्यूज़: (Heart attack ) टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 साल की उम्र में मौत, 24 साल में बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की मौत, 78 साल की मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का निधन और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने जिम करते वक्त अपनी जान गंवाई ऐसे देश के कई महान अभिनेता,अभिनेत्री और आम लोग है, जिनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बीमारी बनी जो कोरोना महामारी के बाद इसकी संख्या अचानक से बढ़ गयी। तो आइए जानते हैं इसके पिछे क्या वजह क्या है?

  • क्या कोरोना है हार्ट अटैक की वजह?
  • किस उम्र में हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा
  • क्या हैं हार्ट अटैक के लक्षण
  • क्या हैं इसके बचाव के उपाय?

क्या कोरोना है हार्ट अटैक की वजह?

हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि हार्ट अटैक के पीछे की वजह कोरोना ही हैं। एक स्टडी के मुताबिक बताया गया कि, कोविड से संक्रमित हो चुके लोगों में कई जानलेवा बीमारियों का खतरा तुलनात्मक रूप से बढ़ा है। द सन की खबर के अनुसार, हार्ट के बारे में छपी रिसर्च में कहा गया है कि कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में, अंसक्रमित लोगों की तुलना में, वीनस थ्रोम्बोम्बोलिज़्म (VTE) विकसित होने की संभावना 27 गुना अधिक है। VTI एक ऐसी स्थिति में होती है। जिसमें नसों में खून का थक्का बन जाता है और यह थक्का बड़ा हो जाए या इसका इलाज न किया जाए तो यह मौत का कारण भी बन सकती हैं ।

किस उम्र में हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा

जॉन हॉप्किन्स मेडिसिन वेबसाइट के अनुसार बताया गया कि, युवा महिलाओं में हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादें बढ़े हैं वहीं, सबसे अधिक खतरा 33 से 54 साल की उम्र की महिलाओं में भी अधिक देखा गया है। जिन महिलाओं की उम्र 40 उपर हैं, उनमें हार्ट संबंधी दिक्कतें अधिक देखने को मिली हैं ।

क्या हैं हार्ट अटैक के लक्षण

  1. सांस लेने में समस्या
  2. हार्ट का तेजी से धड़कना
  3. बार-बार बेहोश होना
  4. सीने में जलन और दर्द
  5. सिर घूमना
  6. पेट और सीने में एक साथ दर्द
  7. जल्दी थकान महसूस होना

क्या हैं इसके बचाव के उपाय?

  1. खाने में तेल और घी का कम इस्तेमाल करें
  2. वॉक और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें
  3. वजन कंट्रोल में रखें
  4. शुगर नियंत्रित रखें
  5. तनाव कम लें
  6. बैड कोलेस्ट्रॉल कम करें
ये भी पढ़े:-  अगर आप भी रात को नहीं सोते तो हो जाइए सावधान, ये बात आप को कर देगी हैरान
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT