Hindi News / Top News / Khalistani Pannu Conspiracy To Kill Gurpatwant Singh Pannu In America Failed Warning Issued To India

Khalistani Pannu: अमेरिका में गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश नाकाम, भारत को चेतावनी जारी

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Khalistani Pannu: अमेरिकी अधिकारियों द्वारा दावा किया गया है कि उनके द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सिख अलगाववादी को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। जिसे लेकर भारत को भी चेतावनी जारी की गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस साजिश का […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Khalistani Pannu: अमेरिकी अधिकारियों द्वारा दावा किया गया है कि उनके द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सिख अलगाववादी को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। जिसे लेकर भारत को भी चेतावनी जारी की गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस साजिश का निशाना सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू था ।

  • यह साजिश विफल नई दिल्ली के विरोध के कारण हुई या एफबीआई के हस्तक्षेप की वजह से
  • न्यूयॉर्क अदालत में एक संदिग्ध के खिलाफ सीलबंद अभियोग भी दायर

भारतीय विदेश मंत्रालय की कोई प्रतिक्रिया नहीं 

फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) द्वारा बताया गया कि “अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका में एक सिख अलगाववादी को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया है।” हालांकि इस मामले में अभी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इस साजिश को लेकर अधिकारियों द्वारा यह नहीं बताया गया कि यह साजिश विफल नई दिल्ली के विरोध के कारण हुई या एफबीआई के हस्तक्षेप की वजह से नाकाम हुई।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Khalistani Pannu

पन्नू ने क्या कहा?

मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत को चेतावनी के अलावा न्यूयॉर्क अदालत में एक संदिग्ध के खिलाफ सीलबंद अभियोग भी दायर किया गया है। वहीं पन्नू ने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने यह भी नही बताया कि क्या अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उन्हें साजिश के बारे में चेतावनी दी गई थी या नहीं। Khalistani Pannu ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी सरकार को अमेरिकी धरती पर भारतीय गुर्गों से उनकी जान के खतरे के बारे जवाब देना होगा।

दोनों देशों के बीच काफी टकराव

बता दें कि इस साल भारत और कनाडा के रिश्ते में काफी तकरार देखने को मिला है। वैंकूवर में अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से दोनों देशों के बीच काफी टकराव देखने को मिल रहा था। कनाडा सरकार की ओर से निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंटों पर लगाया गया था। वहीं भारत द्वारा इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था।

Also Read:

Tags:

"Gurpatwant Singh PannunAmericaCanadaIndiaIndia- Canada RelationIndia-Canada TensionnijjarNijjar Killingsikhअमेरिकाकनाडाभारतभारत कनाडा तनावभारत कनाडा संबंध

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue