होम / 30 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में हो सकती है हल्की से भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी…

30 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में हो सकती है हल्की से भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी…

Naresh Kumar • LAST UPDATED : October 26, 2022, 4:26 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली न्यूज। Weather of Today: देशभर से भले ही मानसून की विदाई पिछले दिनों हो गई हो, लेकिन अब भी कई इलाकों में बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में किन-किन इलाकों में बरसात होने के आसार हैं। वहीं, कई इलाकों में दो दिनों तक तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 29 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान, कई जगह बिजली कड़कने के भी आसार हैं।

इसके अलावा, 30 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, रायलसीमा, केरल और माहे में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 30 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने आज और कल के लिए कोई भी मौसम की चेतावनी जारी नहीं की है। इसके बाद, 28 अक्टूबर के लिए केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं, 29 और 30 अक्टूबर को तमिलनाडु के तटीय इलाकों, बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी हिस्सों में 40 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।

वहीं, अनुकूल हवा चलने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार सुबह सुधार देखा गया, लेकिन यह ‘खराब श्रेणी’ में ही दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार शाम 4 बजे 303 से सुधरकर बुधवार सुबह 6 बजे 262 दर्ज किया गया।

सोमवार को दिवाली के दिन शाम 4 बजे यह 312 था। पड़ोसी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों गाजियाबाद (262), नोएडा (246), ग्रेटर नोएडा (196), गुरुग्राम (242) और फरीदाबाद (243) में हवा की गुणवत्ता ”मध्यम” से ”खराब” श्रेणी में दर्ज की गई।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। दिल्ली के पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 प्रदूषण का स्तर बुधवार सुबह राष्ट्रीय मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 3 से 4 गुना अधिक था।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT