होम / लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 135 रन पर रोका, हार्दिक पांड्या ने जमाया अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 135 रन पर रोका, हार्दिक पांड्या ने जमाया अर्धशतक

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 22, 2023, 5:33 pm IST

इंडिया न्यूज़ : आईपीएल में आज इस सीजन की दो मजबूत टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा है। दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी गुजरात टाइटंस ने स्कोरबोर्ड पर महज 135 रन बनाए है। अब इस मैच को जितना है तो लखनऊ की टीम को 136 रन बनाने होंगे। मालूम हो, इस मैच में लखनऊ के गेंदबाजों का जलवा दिखा। गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत गुजरात की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई।

हार्दिक पांड्या ने ज्यादा शानदार अर्धशतक

बता दें, गुजरात की पारी के समय लखनऊ के गेंदबाज हावी नजर आए। लख्नऊ के गेंदबाजों ने समय -समय पर विकेट निकला। नतीजा यह रहा कि कप्तान हार्दिक पांड्या को छोड़ गुजरात का अन्य कोई बल्लेबाज मैदान पर जयादा समय तक टिक नहीं पाया। मालूम हो, गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने 50 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। हार्दिक ने अपनी पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के जड़े। वहीं रिद्धिमान साहा ने भी 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या ने दो -दो विकेट झटके।

गुजरात की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन उल हक और अमित मिश्रा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT