होम / इस देश में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन, सरकार ने दी यह चेतावनी

इस देश में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन, सरकार ने दी यह चेतावनी

Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 22, 2023, 3:05 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Hong Kong News : हाल ही में हॉन्ग कॉन्ग धीरे-धीरे टोबैको फ्री देश होने की कोशिश में लगा हुआ है। इस दिशा ने अब एक कदम और आगे बढ़ा लिया है। दरअसल सीधे-सीधे कानून बनाकर सख्ती करने के बजाए यहां की सरकार और प्रशासन ने जिस तरह के सराहनीय फैसले ले रही है, उसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है। यहां पर सिगरेट की लत से जनता को निजात दिलाने के लिए सरकार ने एक दिलचस्प मुहिम की शुरुआत की है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक जगहों पर जो भी लोग सिगरेट पीते हुए दिखाई दें उन्हें लोग घूरकर या हिकारत भरी हेय दृष्टि से देखें।

धूम्रपान करने वालों को मिली चेतावनी

बता दें हांगकांग के हेल्थ सेकेट्री ने हाल ही में विधान परिषद की हेल्थ सर्विस पैनल की एक बैठक में कहा था कि अगर धूम्रपान करने वालों को हर कोई लोग घूरते हैं तो वो कोई रिएक्शन नहीं दे सकते हैं। उनका मानना है कि इस फैसले यानी सिगरेट पीने वालों को घूरने से समाज में नॉन स्मोकिंग कल्चर को बढ़ावा मिलेगा।

जनता ने किया एक्शन

स्वास्थ्य विभाग के सचिव के मुताबिक सिगरेट सभी की सेहत को नुकसान पहुंचाती है। सिगरेट का धुंआ उन लोगों को भी नुकसान पहुंचाता है जो सिगरेट नहीं पीते हैं। ऐसे में हेल्थ सेकेट्री ने बैठक में अपनी बात को दोहराते हुए कहा, ‘कोई भी शख्स अगर किसी स्मोकर को किसी सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीते हुए देखे तो उन्हें घूरकर देखें।

ये भी पढ़े- दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सोक-योल ने किम जोंग को दी धमकी, जानिए पूरा मामला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT