होम / Weather Update: दिल्ली में फिर से लौटी ठंड, कई राज्यों में आंधी तूफान का अलर्ट; जानें आज का IMD अपडेट  

Weather Update: दिल्ली में फिर से लौटी ठंड, कई राज्यों में आंधी तूफान का अलर्ट; जानें आज का IMD अपडेट  

Reepu kumari • LAST UPDATED : February 29, 2024, 8:28 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानि 29 फरवरी महीने का आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम की हाल उसकी जानकारी दे दी है। पहाड़ों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम अचानक ठंडा हो गया है और तेज हवाएं चल रही हैं, वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश की बौछारें पड़ रही हैं।

इन राज्यों में बारिश

वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश की बौछारें पड़ रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार। मध्य प्रदेश में आज यानी बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ छिटपुट पहाड़ी तूफान संभव है। आईएमडी ने कहा है कि देश के कुछ राज्यों में घने बादल छाए रहेंगे और दिन में कई जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी।

Also Read: कई बीमारियों का रामबाण है ये फूल, चुटकी में दिलाए राहत

बिजली गिरने और तेज़ हवा

मौसम विभाग की मानें तो अगर बारिश होगी तो उस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और उत्तरी महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी की भविष्यवाणी  है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी। जिसके बाद कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है। इतना ही नहीं, आईएमडी ने कहा कि भोपाल, विदिशा और जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में बिजली चमकेगी और बारिश होगी. इस दौरान हवा की गति 50 से 70 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान साफ ​​रहेगा।

Also Read: कौन है रिंकी चकमा? जिनका छोटी उम्र में हुआ निधन, फेमिना मिस इंडिया का जीता था खिताब

हल्की से मध्यम बारिश

मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, झारखंड और बंगाल में गरज, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। केरल के दक्षिणी हिस्सों और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।

जम्मू-कश्मीर

आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। दक्षिणी मध्य प्रदेश और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हुई। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

Also Read: 2 मार्च को पीएम मोदी का बिहार दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
Heatwave: एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई देशों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी- Indianews
Cat House Fire: चीन में बिल्ली ने किया कुछ ऐसा कमाल, घर के मालिक को उठाना पड़ा 11 लाख का नुकसान -India News
Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
Tata Curvv EV: मार्केट में बवाल मचाने आ रही है Tata की नई Electric कार, फुल चार्ज में दिल्‍ली से मनाली- Indianews
Arun Govil: मेरठ से भाजपा प्रत्याशी पर विपक्ष ने लगाया आरोप, रामायण अभिनेता ने स्पष्ट किया मुंबई जाने पर अपना रुख -India News
ADVERTISEMENT