Hindi News / Top News / Yami Gautam Birthday Yami Gautam Is Celebrating Her 34th Birthday Today See This Picture

Yami Gautam Birthday: यामी गौतम आज मना रही अपना 34वां जन्‍मदिन, देखें ये तस्वीर

India News(इंडिया न्यूज), Yami Gautam Birthday: यामी गौतम आज अपना 35वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वे फिल्‍मों में वह जितना सोबर और खूबसूरत दिखती हैं, असल में वह काफी स्‍टाइलिश हैं। उनकी खूबसूरती, पहनावा और फैशन सेंस को फैंस काफी पसंद आती है। अगर आप भी यामी के फैशन को फॉलो करता है तो उनके […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Yami Gautam Birthday: यामी गौतम आज अपना 35वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वे फिल्‍मों में वह जितना सोबर और खूबसूरत दिखती हैं, असल में वह काफी स्‍टाइलिश हैं। उनकी खूबसूरती, पहनावा और फैशन सेंस को फैंस काफी पसंद आती है। अगर आप भी यामी के फैशन को फॉलो करता है तो उनके इस लेटेस्‍ट स्‍टाइल से इंस्पिरेशनल ले सकती हैं।

Yami Gautam turns heads in her stunning white and gold look as she steps  out for her film's promotions, see pics – Times of India

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

यामी ने इस वाइट कलर के ड्रेस को काफी स्‍टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। नो मेकअप लुक में यामी गौतम सिंपल और क्‍यूट दिख रही हैं। अगर आप भी यामी के इस खूबसूरत लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो स्‍टाइलिश और सिंपल आउटफिट के साथ नो मेकअप लुक को कैरी करें और किसी भी पार्टी की शान बन सकते हैं।

शादी के बाद रॉयल लुक में नजर आईं यामी गौतम, Bhoot Police की एक्ट्रेस का लुक  देख फैंस हुए दीवाने - Yami Gautam Looks Gorgeous in Golden Blazer As She  Perfectly Carriesवहीं, आइवरी कलर के इस खूबसूरत ब्‍लेजर के साथ ही इसी कलर का खूबसूरत लहंगा वाकई काफी कमाल का लुक क्रिएट कर रहा है। यामी गौतम ने इन खूबसूरत आउट फिट के साथ राजस्‍थानी ट्रेडिशनल गोल्‍डन और फिर हरे रंग की ज्‍वेलरी पहनी है। रेड लिपस्टिक और खुले बालों में यामी वाकई में काफी कमाल की दिख रही हैं।

Happy Birthday Yami: स्टाइलिश लुक चाहिए तो यामी गौतम से लें इंस्पिरेशन |  happy birthday yami gautam stylish icon see the photos here | TV9  Bharatvarsh

इसके बाद इस लाल रंग के इस खूबसूरत ड्रेस में यामी काफी हॉट नजर आ रही हैं। अगर इस विंटर सिजन आप भी पार्टीज में हॉट दिखना चाहती हैं, तो यामी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

रेड ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही है यामी गौतम, Glamorous Look ने जीत लिया दिल - yami gautam is looking stunning in a red dress-mobileलाल रंग के इस खूबसूरत ड्रेस में यामी काफी हॉट नजर आ रही हैं। अगर आप भी इस विंटर में आप भी पार्टीज में हॉट दिखना चाहती हैं, तो यामी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Yami Gautam reacts to Twitter user who said she 'needs to hire better PR agency' | Bollywood - Hindustan Times

यामी ने इस ब्‍लैक लेदर हाई वेस्‍ट ट्राउजर के साथ ही व्‍हाइट शर्ट को काफी कूल और स्‍टाइलिश तरीके से पहना है। यह लुक फॉर्मल पार्टीज या इवेंट के लिए काफी परफेक्‍ट हो सकता है। आप भी यामी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Yami Gautam Revealed A Fan Recorded Video Without Permission The Actress Said It Was Very Bad | जब बिना परमिशन लिए एक फैन ने रिकॉर्ड कर ली थी Yami Gautam की वीडियो,वाइट फॉर्मल लुक को यामी ने यहां काफी पर कूल अंदाज में कैरी किया है। नो मेकअप लुक में यहां यामी सादगी और ग्‍लैमरस दोनों लुक में दिख रही हैं। ज्वेलरी के रूप में यहां पर यामी ने केवल स्‍टाइलिश रिंग कैरी किया है।

Brown Coat में एक्ट्रेस यामी गौतम ने कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर जमकर मचा  तहलका | Bollywood actress Yami Gautam long Coat look goes Viral In  instagram - Oneindia Hindiयामी का ये विंटर लुक काफी कूल और स्‍टाइलिश है। डार्क ब्राउन कलर का यह खूबसूरत ब्‍लेजर उनके लुक को कॉन्फिडेंट और कॉन्‍टेम्‍पररी बना रहा है। अगर आप भी इस विंटर कुछ अलग लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो यामी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Also Read:

Tags:

Yami GautamYami Gautam Instagramयामी गौतम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue