Hindi News / Indianews / Election Campaign For The Third Phase Ends The Fate Of These Veterans Will Be Decided India News503088

Lok Sabha Polls 2024: तीसरे चरण का थमा चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला -India News

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार (05 मई) को खत्म हो गया। इस चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान होनी है। वहीं अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव अब छठे चरण के लिए टाल दिया गया है। इस चरण […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार (05 मई) को खत्म हो गया। इस चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान होनी है। वहीं अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव अब छठे चरण के लिए टाल दिया गया है। इस चरण में कुल 1.88 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं। जिसमें एक करोड़ से अधिक पुरुष और 87 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं। जिन 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान होना है, उनमें उत्तर प्रदेश की दस, बिहार की पांच, मध्य प्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की चार, महाराष्ट्र की ग्यारह, कर्नाटक की चौदह, छत्तीसगढ़ की सात, गोवा की दो, दमन और दीव की दो और गुजरात की सभी पच्चीस सीटें शामिल हैं।

इन उम्मीदवारों पर रहेगी सबकी निगाहें

बता दें कि तीसरे चरण में कुल 1,351 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रमुख हैं। जबकि कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रमुख हैं। इनके अलावा डिंपल यादव, सुप्रिया सुले, अधीर रंजन चौधरी और बदरुद्दीन अजमल जैसे दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर है। इस चरण के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र ‘न्याय पत्र’ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को शहजादा बताया।कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के उस तंज पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने उन्हें महलों में रहने वाला सम्राट कहा था।

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

Lok Sabha Polls 2024

PM Modi Rally: वोट बैंक के ठेकेदारों से अब अलग हुए मुसलमान, पीएम मोदी का राहुल-अखिलेश पर हमला -India News

इस दौर में ये मुद्दे छाए रहे

बता दें कि, तीसरे चरण में चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक में जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं पर अत्याचार का आरोप भी इस चरण में प्रमुख मुद्दा था। वहीं, इस दौर में पाकिस्तान का मुद्दा भी उठा जब पड़ोसी देश के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़े। इस पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान से राहुल गांधी को पीएम बनाने की मांग उठ रही है।

Putin New Term: पुतिन शुरू करेंगे अपना नया कार्यकाल, रूस में शुरू होगा शक्ति का नया युग -India News

Tags:

Amit shahBJPCongressElection CampaignINDIA Allianceindia news hindiindia news latestindianewslok sabha election 2024Lok sabha polls 2024PM ModiRahul Gandhiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue