संबंधित खबरें
Viral Video: बाप और बेटे दोनों हैं नाबालिग, क्या है माजरा? कैसे हुई ये अनहोनी
दूध में खून मिलाकर पीते हैं यहां के लोग, स्वार्थ के लिए करते हैं ये घिनौना काम…क्या इसीलिए कुदरत ने दिया है दैत्यकार रूप?
अंतरिक्ष से दिखा स्वर्ग! NASA ने शेयर किया वीडियो, देखकर आप के मुंह से भी निकलेगा- वाह!
अनदेखी दीवार या ईश्वरीय चमत्कार! आपस में मिलकर भी नहीं मिलते ये दो महासागर, आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य?
छुट्टी पर घर जा रहा RAF जवान, ट्रेन पकड़ने गया और फिसल गया पैर, इतनी दर्दनाक मौत देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
फटे कपड़ों में घूमती थी महिला, पुलिस अफसर ने पूछा- कौन है आप? जवाब में मिला कुछ ऐसा कि दरोगा समेत उड़ गए सबके तोते
India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Fight Video in Vaishno Devi Temple: एल्विश यादव (Elvish Yadav) का कॉन्ट्रोवर्सी से गहरा नाता रहा है। वो किसी न किसी वजह से विवाद में फंस जाते हैं। अब हाल ही में एल्विश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके दोस्तों के साथ कुछ लोगों की बहस हो रही है। इसके अलावा राघव शर्मा, जो कास्टिंग डायरेक्टर हैं, उनके साथ तो झड़प भी होती नजर आ रही है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि एल्विश का यह वीडियो तब का है, जब वो हाल ही में वैष्णो देवी मंदिर गए थे। इस दौरान उनके सभी दोस्त भी साथ नजर आ रहें हैं। वहीं, एक शख्स वीडियो बनाता है, जहां राघव बोलते नजर आ रहें हैं कि आप कौन हो। सामने वाला बोलता है कि मेरा फोन छोड़। राघव बोलते हैं हो कौन? तभी सामने वाला कहता है कि आप मीडिया वालों के साथ बदतमीजी कर रहे हो।
इन सबके बीच एल्विश को वहां से कुछ लोग साइड लेकर जाते हैं। बता दें कि कुछ फैंस ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वही शख्स बाद में एल्विश और उनके दोस्त लवकेश कटारिया के साथ नजर आ रहा है। खैर मामला आखिर है, क्या इस बारे में एल्विश ही बता सकते हैं।
कुछ समय पहले ही एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का वेनम सप्लाई करने का आरोप लगा है। एल्विश से इस मामले में पुलिस ने पूछताछ भी की है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह बेकसूर हैं और सभी आरोप गलत हैं।
As per reports #RaghavSharma was almost beaten and #ElvishYadav ran away as this person wanted to take pictures and interview #Elvish which he denied, so he got angry on them. Later He got what he wanted. pic.twitter.com/UoEBVCpfBH
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2023
इसके अलावा एल्विश की हाल ही में पहली वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम है ‘गुड़गांव’। इस सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है। सीरीज को मिक्स रिस्पॉन्स मिले हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.