Hindi News / Trending / Orry Awatramani Who Is This Person Seen Among Bollywood Celebrities He Has A Special Relationship With The Ambani Family

Orry Awatramani: कौन है बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बीच दिखने वाला ये शख्स, अंबानी परिवार से है खास रिश्ता

India News (इंडिया न्यूज़), Orry Awatramani, दिल्ली: ओरी अवात्रामणि का नाम अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है। औरी के सेलिब्रिटी के साथ फोटोज तो हर दूसरे दिन देखने को मिल जाता हैं। लेकिन वो क्या काम करते हैं आखिर ये जानने की ललक सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी बढ़ती जा रही है। बिजनेस टायकून […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Orry Awatramani, दिल्ली: ओरी अवात्रामणि का नाम अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है। औरी के सेलिब्रिटी के साथ फोटोज तो हर दूसरे दिन देखने को मिल जाता हैं। लेकिन वो क्या काम करते हैं आखिर ये जानने की ललक सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी बढ़ती जा रही है।

बिजनेस टायकून से लेकर नीता अंबानी तक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर उनके बच्चों तक के बीच मशहूर ओरी किसी स्टार से कम भी नहीं है। तो आइए आपको बताते हैं कौन हैं की आखिर ओरी अवात्रामणि? ओरी को पिछले कुछ साल से स्टार और स्टार किड्स के साथ लगातार देखा जा रहा है।

रमजान पर भी नियत कंट्रोल नहीं कर पाए ये महाशय, महिला के साथ करने लगे गंदी हरकत, Video में हुआ रिकॉर्ड तो ढंग से हुई कुटाई

Orry Awatramani

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ओरी की तस्वीरों के नीचे हमेशा कमेंट में सवाल पूछा जाता है कि ‘ये ओरी है कौन और जिंदगी में करते क्या है?’ आइये नजर डालते हैं की आखिर कौन हैं ये ओरी और उनका सितारों के साथ कनेक्शन क्या है।

बिजनेस फैमिली से है ताल्लुक

24 साल के ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है। ओरी ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क से पुरी की है। औरी ने फाइन आर्ट्स और कम्युनिकेशन डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की है। मुंबई के बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाले ओरी अवात्रामणि अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहते हैं। ओरी के भाई एक पब्लिक रिलेशनशिप कंपनी को लीड करते हैं, और ओरी खुद एक ट्रेन एनिमेटर हैं।

अंबानी के लिए काम कर रहे ओरी

ओरी अवात्रामणि खुद को एक सोशल एक्टिविस्ट बताते हैं। फिलहाल औरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में एक स्पेशल प्रोडक्ट मैनेजर के रुप मे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। रिलायंस रिटेल के अंतरगत अंतरराष्ट्रीय सहयोग और भारतीय फैशन उद्योग ‘जियो प्लाजा’ को आगे बढ़ाने की प्लानिगं पर ओरी काम कर रहे थे। तो ऐसे में ओरी का ईशा अंबानी से कनेक्शन होना वाजिब है। कई बार ओरी को राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी के साथ देखा गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

कायली के दोस्त हैं ओरी?

ओरी के सेलिब्रिटी कनेक्शन की अगर बात करें तो उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में सारा अली खान के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की थी। जान्हवी कपूर हो या अजय देवगन की बेटी नीसा स्टार किडस्ट के साथ कई इंटरनेशनल हॉलिडे ट्रिप पर भी ओरी अवात्रामणि को देखा गया है।

बता दें कि सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटी ही नहीं यहाँ तक की हॉलीवुड सेलिब्रिटी से भी ओरी का अच्छा खासा कनेक्शन है। मशहूर कार्दशियन के परिवार के साथ भी उन्हें देखा गया है। इन्फ्लुएंसर कायली जेनर और उनके पति ट्राविस स्कॉट के साथ ओरी ने फोटो शेयर की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

ये भी पढ़े-

 

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)indianews.inअजय देवगनओरहान अवात्रामणिसारा अली खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue