ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Shah Rukh And Sunny: खत्म हुई शाहरुख और सनी की दुश्मनी, किंग खान ने सक्सेस पार्टी में की शिरकत

Shah Rukh And Sunny: खत्म हुई शाहरुख और सनी की दुश्मनी, किंग खान ने सक्सेस पार्टी में की शिरकत

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : September 3, 2023, 12:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Shah Rukh And Sunny: खत्म हुई शाहरुख और सनी की दुश्मनी, किंग खान ने सक्सेस पार्टी में की शिरकत

Shah Rukh And Sunny

India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh And Sunnyदिल्लीइस साल की बड़ी फिल्मों में शामिल फिल्म ग़दर 2 की सक्सेस को इंजॉय करते हुए सनी देओल ने शनिवार रात मुंबई में फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में सनी देओल के पिता धर्मेंद्र, भाई बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। बता दे की पार्टी के अंदर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को भी देखा गया। वहीं अब शाहरुख और गौरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहरुख का वीडियो हुआ वायरल

एक वीडियो में शाहरुख खान अपनी कार से बाहर निकलते हुए देखे जा सकते हैं। साथ ही उनके मैनेजर पूजा डडलानी भी उनके साथ है। वहीं शाहरुख गौरी के कार से बाहर आने का इंतजार करते भी दिख रहे हैं। वही जब गौरी खान बाहर आती है। तो वह किंग खान के साथ पार्टी के अंदर जाती है। बात उनकी लुक की करें तो शाहरुख ने इस दौरान ब्लैक कार्गो जींस और शर्ट पहनी हुई थी। वही शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट भी डाली थी। गौरी खान की बात की जाए तो गोरी ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था। उन्होंने भी जैकेट कैरी की हुई था।

गौरी के हाथों में हाथ डाले नज़र आए शाहरुख

इसके साथ ही वीडियो के वायरल होने की वजह की बात की जाए। तो इस वीडियो में शाहरुख ने गौरी का हाथ थामा हुआ था। वह पार्टी में भी उनका हाथ थामे हुए ही दाखिल हुए। वहीं जिस खूबसूरती से इस जोड़ी को देखा गया यह तरीका इंस्टाग्राम यूजर्स को काफी पसंद आया। वीडियो को लोगों ने भर भर के लाइक किया और वहीं शाहरूख और गौरी के सनी देओल की पार्टी में पहुंचना भी एक बड़ी बात है। क्योंकि काफी लंबे समय से शाहरुख और सनी देओल के बीच मतभेद चल रही थी। जो अब जाकर सुलझ गई है। कहा जाता है कि दोनों ने सालों से एक दूसरे से बात नहीं की थी लेकिन अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। वही एक वीडियो में शाहरुख को सनी के साथ भी देखा गया। दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे थे।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

'गदर 2'Gadar 2Gadar 2 Success PartyGauri khanIndia newsIndia News EntertainmentjawanShah Rukh KhanSunny DeolSunny Deol filmSunny Deol Videoगौरी खानजवानशाहरुख खानसनी देओलसनी देओल फिल्म

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT