होम / ट्रेंडिंग न्यूज / बिना ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ने लगी बाइक, वीडियो को ध्यान से देखा तो शख्स को देखकर कांप गए लोग

बिना ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ने लगी बाइक, वीडियो को ध्यान से देखा तो शख्स को देखकर कांप गए लोग

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : August 30, 2024, 2:50 pm IST
ADVERTISEMENT
बिना ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ने लगी बाइक, वीडियो को ध्यान से देखा तो शख्स को देखकर कांप गए लोग

India News (इंडिया न्यूज), Bike Stunt Viral Video: आजकल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। सड़कों पर बाइक से लोग तरह-तरह स्टंट करते हुए नजर आते है। जिसमें कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रात के सन्नाटे में बाइक अपने आप चलती हुई नजर आती है। जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। जो इस वीडियो को गौर से नहीं देखेगा वो तो इसे देखकर चौंक जाएगा। लेकिन अगर आप इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो आपको इस वीडियो की सच्चाई समझ में आ जायेगी। 

वीडियो देखकर लोगों को टारजन द वंडर कार फिल्म की आई याद 

आपने अगर टार्जन द वंडर कार देखी होगी, तो आपको ये पता होगा कि इस फिल्म की कहानी क्या थी। दरअसल इस फिल्म में कार अपने आप चलती है। इसी फिल्म को कॉपी करते हुए एक यूजर ने वीडियो बनाया है। जिसमें एक पल के लिए आपको लगेगा कि ये बाइक अपने आप चल रही है। लेकिन इसे गौर से देखने के बाद इस वीडियो की पोल खुल जाएगी। दरअसल इस वीडियो में एक बाइक रात के अंधेरे में अपने आप चलते हुए दिखाई देती है। मगर बाइक पर कोई बैठा हुआ नजर नहीं आता है। 

 

2 साल के बच्चे को अपने किडनैपर से हुआ ऐसा मोह, दूर होते ही फूट-फूटकर रोया, पुलिसवाले भी हुए इमोशनल, देखें वीडियो


इस वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट 

वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट करते हुए शख्स की पोल खोल दी। एक यूजर ने लिखा- अब बाहर आ जाओ कोई फायदा नहीं छुपने का मैंने आपको देख लिया है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, “बेटा तुम्हारी खोपड़ी दिख रही है।” इसी पोस्ट पर तीसरे यूजर ने लिखा, “थोड़ा सा दिख गया पर मस्त है ये।” इसी में आगे एक और यूजर का कमेंट नजर आता है। जिसमें लिखा होता है, “साइड में कौन बैठा है।” आप भी जब वीडियो को गौर से देखेंगे तो आपको इस वीडियो की सच्चाई का पता चल जाएगा। वीडियो में शख्स बाइक में बैठा हुआ तो नजर नहीं आता है। बल्कि वो साइड में खड़े होकर बाइक चला रहा है। जिसे लोगों ने देख लिया और जमकर उसकी खिल्ली उड़ाई। 

‘शादी में गिफ्ट देना अपराध नहीं’, दहेज़ पर SC ने सुना दिया ऐसा फैसला कि माता-पिता ने पकड़ लिया माथा

Tags:

funny videoIndia newsInstagramShocking VideoSocial Mediasocial media influencerTrending VideoViral Newsviral Videoइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT