Hindi News / Trending / The Husband Was Terrified To See His Wife With A Blue Drum The Wife Then Said Something That Went Viral

Viral Video: 'ड्रम या फिर तू'…, सौरभ हत्याकांड के बाद पतियों के मन में आया खौफ, बीवी के हाथ में ये देख बौखला गए 'मिया जी'

Viral Video: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड इस समय चर्चाओं में है और जब से ये हत्याकांड चर्चाओं में आया है तब से ही सोशल मीडिया पर ड्रम को लेकर तरह तरह के मेम्स बन रहे हैं।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड इस समय चर्चाओं में है और जब से ये हत्याकांड चर्चाओं में आया है तब से ही सोशल मीडिया पर ड्रम को लेकर तरह तरह के मेम्स बन रहे हैं। वहीँ कई यूजर्स इस मामले के बाद से ड्रम को लेकर वीडियो बना रहे हैं। जहाँ कई लोगों इसे डर की तरह दिखा रहे हैं तो कई लोग इसपर फनी वीडियो भी बना रहे हैं। वहीँ हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी। वहीँ महिला ने इस वीडियो में एक जबरदस्त संदेश दे दिया है।

  • नीला ड्रम देख डर गया पति
  • वीडियो देख मिलेगा संदेश

कौन है वो महिला जिसकी एक आवाज से सड़क पर निकल आएं दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश के लाखों लोग, थरथराने लगी सरकार, हर तरफ हो रही है चर्चा

सदियों से बारिश के लिए तरस रहा है ये गांव, कैसे जिंदा हैं लोग? हैरान करके रख देगी इसकी कहानी

viral reel (1)

नीला ड्रम देख डर गया पति

दरअसल इस वायरल वीडियो में एक यूज़र अपनी बीवी का नाम लेते हुए रसोई में जाता है। वहीँ फिर रसोई में घुसते हुए वो देखता है कि उसकी बीवी नीला ड्रम निकाल रही है। वहीँ पति इस दौरान बोलता है कि, इसे घर से फेंक दो। रिप्लाई में पत्नी बोलती है कि किसी एक औरत ने यह किया है आप सारी औरतों को ऐसा समझ रहे हो, ऐसा नहीं है। वहीँ इस पर पति कहता है कि, मुझे डर लग रहा है। वहीँ फिर पति के काफी कहने पर बीवी उस ड्रम को खोल देती। ड्रम में घर का सामान होता है। इसके बाद बीवी कहती है कि, सारी औरतें एक जैसी नहीं होती है कुछ अच्छी भी होती है। मैं जिंदगी भर तुम्हारे साथ ही रहूंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali yadav (@anjalishibbu.yadav)

एक ही झटके में सड़क पर आ गया ये करोड़पति शख्स

वीडियो देख मिलेगा संदेश

इस मजेदार वायरल वीडियो को कुछ ही घंटे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। पति-पत्नी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। यह वीडियो मनोरंजन से भरपूर है लेकिन, यह पतियों को एक संदेश भी दे रहा है। यह वीडियो आपके दिल को छू लेगा।

चलते-चलते फटने लगती हैं पैर की नसें तो समझ लें LDL कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के हैं संकेत, भूल कर भी न करें नजरअंदाज!

Tags:

Meerut Saurabh Murder Caseviral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue