संबंधित खबरें
मां-बाप की संपत्ति पर शादी के बाद भी बेटी का हक, अभी कर लें बटवारा वरना भाई-बहन में पड़ सकती है फूट!
अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा ये अनाज, सरकार ने नियम में बदलाव कर दिया बड़ा झटका!
5 करोड़ वो भी केवल 25 साल में? अभी जानें कैसे और कितने रुपए की करनी होगी SIP
1 नवंबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा गेहूं-चावल, सरकार के इस नए नियम से क्यों राशन कार्ड से कट जाएगा नाम?
आपका PPF या सुकन्या समृद्धि खाता खतरे में है? बिटिया की गुल्लक बचाने के लिए जानें ये जरूरी बात
पाकिस्तान, अफगानिस्तान…, कई देशों के नाम में क्यों लगता है 'स्तान'? क्या आप जानते हैं इस शब्द का मतलब?
India News (इंडिया न्यूज़),RBI new loan rules: पिछले कुछ सालों में भारतीय बैंकिंग सेक्टर ने काफी तरक्की की है। आज भारत में लगभग हर व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट है। भारतीय बैंक भी दिल खोलकर लोन बांट रहे हैं। लोन देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए नियम बनाए हैं, जिनका बैंकों को हर हाल में पालन करना होता है। लेकिन, अब RBI को पता चला है कि कुछ बैंक इन नियमों का पालन न करके ग्राहकों को ठग रहे हैं। इस वजह से अब केंद्रीय बैंक ने ऐसे ‘चालाक बैंकों’ पर नकेल कसनी शुरू कर दी है।
अगर आपने भी बैंक से लोन लिया है या लेने वाले हैं तो आपको बैंक द्वारा लिए जाने वाले ब्याज और फीस पर भी गौर करना चाहिए। ऐसा हो सकता है कि बैंक चुपके से आपकी जेब काट रहा हो। मार्च 2024 में की गई जांच में RBI ने पाया कि कई बैंक लोन ब्याज वसूली में गलत तरीके अपना रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और दूसरे लोन देने वाले संस्थानों को लोन देने के अपने तरीकों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। इसमें शामिल है कि वे किस तरह से पैसे देते हैं (चेक से या अकाउंट में ट्रांसफर करके) और किस तरह से ब्याज और दूसरे शुल्क लेते हैं? RBI लोन देने में पूरी पारदर्शिता चाहता है और लोन लेने से पहले ग्राहक को सब कुछ पता होना चाहिए।
ITR Filing 2024: कट कर मिलती है सैलरी? फॉर्म-16 से वापस मिलेंगे पैसे -Indianews
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने पाया है कि कुछ बैंक लोन देते समय ग्राहकों से गलत तरीके से ब्याज वसूल रहे थे। उदाहरण के लिए, लोन स्वीकृत होने के बाद भी ब्याज वसूला जा रहा था या लोन की रकम का चेक देने में देरी हो रही थी। इसी तरह, कुछ मामलों में पूरे महीने का ब्याज वसूला जा रहा था, भले ही ग्राहक ने महीने के बीच में लोन लिया हो। अगर आपने लोन का कुछ हिस्सा पहले चुका दिया है, तब भी बैंक पूरी रकम पर ब्याज वसूल रहा था।
कोच्चि में FASTag से हो रहा लोगों को नुकसान! जानें पूरा मामला- indianews
आरबीआई ने इन सभी गलत तरीकों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। बैंकों को अब इन तरीकों का इस्तेमाल बंद करना होगा। अगर किसी बैंक ने ग्राहकों से अतिरिक्त ब्याज या शुल्क वसूला है, तो उसे ग्राहक को वापस करना होगा। केंद्रीय बैंक ने निर्देश दिया है कि बैंकों को ऋण वितरण के लिए चेक के स्थान पर ऑनलाइन हस्तांतरण जैसे तीव्र तरीकों का उपयोग करना चाहिए।
Fraud Loan App: फेक लोन ऐप्स से आप भी हैं परेशान, ऐसे करें पहचान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.