Hindi News / Uttar Pradesh / Allahabad University Bsc Maths And Bsc Bio Entrance Exam Result Released

Allahabad University में बीएससी मैथ और बीएससी बायो प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

Allahabad University इंडिया न्यूज, इलाहाबाद: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अंडर ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट के तहत बीएससी मैथ और बीएससी बायो प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार देर शाम जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट aupravesh2021.com पर देख सकते हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रोफेसर आशीष सक्सेना […]

BY: Bharat Mehndiratta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Allahabad University
इंडिया न्यूज, इलाहाबाद:

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अंडर ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट के तहत बीएससी मैथ और बीएससी बायो प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार देर शाम जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट aupravesh2021.com पर देख सकते हैं।

प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रोफेसर आशीष सक्सेना और निदेशक प्रोफेसर आईआर सिद्दीकी ने ओवरआल टाप-5 की सूची भी जारी कर दी है। बीएससी बायो में प्रयागराज के प्रीतम नगर की आस्था मदान ने 300 में 258 अंक प्राप्त कर टॉप किया है जबकि बीएससी गणित में हल्द्वानी के हलदूचौड के अभय कबडवाल 234 अंक प्राप्त करके टॉपर हैं। बीएससी मैथ के अन्य टापरों में अंबेडकरनगर के उतरेसू निवासी लेखराज मौर्य को 232 अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला है।

UP के इस गाँव का नाम है इतना घिनौना, बताते हुए शर्म से पानी पानी हो जाते हैं लोग, जानिए क्यों कर रहे इसे बदलने की मांग?

Allahabad University

टापर आस्था मदान के पिता मनोज कुमार मदान बिजनेसमैन हैं। वह प्रवेश नहीं लेंगी क्योंकि उनका नीट में चयन हो गया है। बमरौली की श्रेया श्रीवास्तव 241.3 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर हैं। उनके पिता अजय कुमार श्रीवास्तव रेलवे मुख्यालय में कार्यरत हैं। नीबी कला झूंसी की जानवी शुक्ला और बक्सर बिहार के अनुपम 229.90 अंक प्राप्त कर तृतीय, सिप्रा सिन्हा ने 225 अंक के साथ चतुर्थ रहीं। वहीं बीएएसी गणित में हल्द्वानी हलदूचौड के अभय कबडवाल ने 234 अंक प्राप्त कर टॉपर हैं। उनके पिता पुरन चंद्र कबडवाल किसान हैं।

बता दें कि इन दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 20 अक्टूबर को आनलाइन एवं आॅफलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा में 85 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति रही। बीएससी बायो और बीएससी गणित में दाखिले 19 नवम्बर से शुरू हो जाएंगे। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने बताया कि इस बार आफलाइन मोड में प्रवेश होगा। 19 नंवबर से बीएससी बायो और बीएससी गणित पाठ्यक्रमों के दाखिले के लिए काउंसिलिंग एवं प्रवेश शुरू होगा।

Read More : Road Widening Necessary On China Border सुप्रीम कोर्ट ने माना चीन सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से सड़कों का चौड़ीकरण जरूरी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Allahabad University
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue