होम / Mahant Narendra Giri को मठ में दी गई भू-समाधि

Mahant Narendra Giri को मठ में दी गई भू-समाधि

India News Editor • LAST UPDATED : September 22, 2021, 10:18 am IST

उत्तराधिकारी बलवीर ने पूर्ण कराई अंतिम प्रक्रिया
इंडिया न्यूज, प्रयागराज:

Mahant Narendra Giri को बुधवार को शाही स्नान के बाघंमरी मठ में भू-समाधि दे दी गई है। इसके साथ ही महंत ब्रह्म में लीन हो गए हैं। वहीं इस दौरान सभी रस्में सुसाइड नोट में घोषित उत्तराधिकारी बलवीर ने संपन्न कराई।

पार्थिव देह को पहले गंगा में स्रान कराया गया (Mahant Narendra Giri)

पोस्टमार्टम के बाद महंत के पार्थिव देह को सबसे पहले शहर में घुमाते हुए संगम में गंगा नदी में स्नान कराया गया। तदोपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण और शिव उद्घोष में  भू-समाधि दी गई। भू-समाधि के दौरान 13 अखाड़े के साधु-संत मौजूद रहे।

Also Read : Anand Giri भीलवाड़ा में गांव सरेरी का आइकॉन

कई क्विंटल फूल, दूध और मेवों का समाधी में डाला गया

अंतिम प्रक्रिया में एक क्विंटल फूल, एक क्विंटल दूध, एक क्विंटल पंच मेवा, मक्खन आदि भी समाधि में डाला गया। अंतिम प्रक्रिया में परदे से गोपनीय प्रक्रिया भी की गई।

नीबू के पेड़ के नीचे समाधि देने की बताई थी इच्छा (Mahant Narendra Giri)

महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम इच्छा थी कि उनकी समाधि बाघंबरी मठ में नीबू के पेड़ के पास दी जाए। यह बात उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी लिखी है।
उधर, महंत के बहनोई भागीरथी सिंह ने कहा कि महंत दूसरों को ज्ञान देते थे, वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकते।

Also Read: Mahant Narendra Giri Suicide Case

क्या हैं भू-समाधि की परंपरा

साधु परंपरा के अनुसार सबसे पहले पार्थिव शरीद को संगम में स्नान कराया जात है। इसके बाद में नए वस्त्र पहनाए जाते हैं। जैसे एक संत का श्रृंगार होता है, वैसे ही उनका श्रृंगार किया जाएगा। फूल मालाएं पहनाई जाती है और उनके शिष्यों और अनुयायियों द्वारा उन्हें दक्षिणा दी जाती है। उसके बाद ही विधिवत संत परंपरा के अनुसार समाधि दी जाती है।

एक वर्ष बाद समाधि स्थल पर शिवलिंग होगा स्थापित (Mahant Narendra Giri)

समाधि देने के अगले दिन से ही बाकायदा धूप दीप और दोनों समय उन्हें भोग लगाया जाएगा। एक वर्ष पूरा होने के बाद समाधि के ऊपर शिवलिंग स्थापित किया जाएगा, जिस पर सुबह और शाम जलाभिषेक होगा और धूप, दीप व अगरबत्ती से पूजन अर्चना की जाएगी।

Read More : तो क्या पहले ही सुसाइड का मन बना चुके थे Mahant Narendra Giri

Connect Us : Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election: बेहतर मतदान के लिए पीएम मोदी ने जनता से 7 भाषाओं में की अपील-Indianews
द डर्टी पिक्चर के बाद Vidya Balan को लगी इस बात की लत, दिनभर करती थी यह काम -Indianews
क्या आप शेयर करते है मौसमी चटर्जी संग अपना जन्मदिन? जानिए कैसा रहेगा आपका अगला एक साल
US Sanctions: अमेरिका ने भारत की तीन कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह-Indianews
SRH के खिलाफ किंग कोहली के प्रदर्शन से निराश हुए गावस्कर की फैंस ने लगाई क्लास, जानें किसने क्या कहा-Indianews
Fitness Tips: बॉलीवुड की मशहूर फिटनेस ट्रेनर ने बताया, गर्मी में खुद की एनर्जी मेंटेन रखने का तरीका – Indianews
चेहरे के बालों को लेकर ट्रोल होने पर कक्षा 10 की टॉपर Prachi Nigam का रिएक्शन, कही ये बात -Indianews
ADVERTISEMENT