संबंधित खबरें
तार-तार हुई हुई रिश्तों की मर्यादा…रोज होती थी हैवानियत, ये है नाबालिग की दास्तां
कार चलाना सीख रही युवती ने महिला को कुचला… जानें क्या है पूरा मामला
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, आज लखनऊ समेत प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खण्डों का दबदबा
महाकुम्भ 2025 में निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन
महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं को राह दिखाएंगे 800 साइनेजेस ,28 पांटून ब्रिज बनकर हुए तैयार
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज पुलिस को महाकुंभ 2025 के लिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने फर्जी वेबसाइट के जरिए कई तीर्थयात्रियों से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, इनसे 3 लैपटॉप, 6 एंड्रॉयड फोन, 1 आईफोन और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
कड़ी जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि, इस गिरोह ने महाकुंभ से संबंधित 9 फर्जी वेबसाइट बनाई थीं, जिनके जरिए तीर्थयात्रियों को कॉटेज, टेंट और होटल की बुकिंग का झांसा दिया जाता था। इसके साथ ही, ये वेबसाइट महाकुंभ मेले के नाम से मिलती-जुलती थीं और आकर्षक प्रलोभन जैसे वीआईपी स्नान व दर्शन, उत्तम ठहरने की व्यवस्था आदि का दावा करती थीं। श्रद्धालु इन वेबसाइट्स के झांसे में आकर ऑनलाइन बुकिंग के लिए भुगतान कर देते थे, और इसी तरह ठगी का शिकार हो जाते थे। इसके अलावा, महाकुंभ मेला, जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। श्रद्धालु पहले से ऑनलाइन बुकिंग कर ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हैं। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए यह गिरोह सक्रिय हो गया था।
इस पूरे मामले पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुनियोजित तरीके से तीर्थयात्रियों को ठगते थे। फर्जी वेबसाइट्स के जरिए आकर्षक ऑफर देकर वे श्रद्धालुओं से धन ऐंठ लेते थे। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल सरकारी या मान्य वेबसाइट से ही बुकिंग करें और किसी संदिग्ध वेबसाइट पर जानकारी साझा न करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.