संबंधित खबरें
निरंजनी अखाड़े से Harsha Richhariya निष्कासित, क्या महाकुंभ छोड़ेंगी साध्वी! 'धर्म अपनाकर गलत किया?
मौत बनकर पटरी पर दौड़ी ट्रेन! बेटियों की मौत का मंजर देख मां के उड़े होश
Good News! UP-दिल्ली के साथ इन 3 राज्यों को मिलेगी रफ्तार, नोएडा एयरपोर्ट का नया लिंक रोड तैयार
आग की लपटों में खाक हुआ पूरा परिवार, महिला समेत 3 बच्चों की मौत, CM ने जताया शौक
गाजियाबाद के लोनी में 3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, महिला और तीन बच्चों की मौत, दीवार तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी
Four Lane बनेगी कालिंदी कुंज की सड़के! Delhi से Noida का सफर होगा आसान, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुंभ में संत-महात्माओं के साथ साध्वियां भी सुर्खियों में आ गई हैं। इन्हीं प्रसिद्ध साध्वियों में से एक हैं बिल्ली वाली साध्वी। संन्यासियों के महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़ी साध्वी राधिका वैष्णव हमेशा मोहिनी नाम की बिल्ली के साथ दिखाई देती हैं। साधना से लेकर कथा सुनाने तक और फुर्सत के समय से लेकर आराम करने तक मोहिनी हर समय उनके साथ रहती है।
बता दें कि साधना के दौरान फुर्सत के क्षणों में साध्वी राधिका वैष्णव मोहिनी को दुलारती और उसके साथ खेलती नजर आती हैं। मोहिनी के प्रति अपने अटूट प्रेम के कारण साध्वी राधिका वैष्णव महाकुंभ में बिल्ली वाली साध्वी के रूप में प्रसिद्ध हो गई हैं। 2019 के कुंभ में वह एक दर्जन खरगोशों के साथ आई थीं।
साध्वी राधिका वैष्णव मध्य प्रदेश के चित्रकूट धाम की रहने वाली हैं। महाकुंभ में उनका शिविर सेक्टर- 5 में लगा है। साध्वी राधिका वैष्णव अपनी अनूठी शैली में भागवत कथा सुनाने के लिए देशभर में मशहूर हैं। इसके अलावा वे पशु प्रेमी साध्वी के रूप में भी जानी जाती हैं। इस बार महाकुंभ में वो अपने कई साथियों और भक्तों को साथ लेकर आई हैं और संगम की रेती पर कल्पवास कर रही हैं।
कल्पवास में उनके साथ मोहिनी भी लगातार नजर आती हैं। साध्वी राधिका वैष्णव पहले भी अपनी आवाज, अंदाज और खूबसूरती के लिए काफी चर्चा बटौर चुकी हैं, लेकिन इस बार उनके साथ कल्पवास कर रही मोहिनी भी मन मोह लेने वाली हैं। साध्वी राधिका वैष्णव के अनुसार मोहिनी ने अपने पिछले जन्म में कुछ बहुत अच्छे कर्म किए होंगे, जिसके कारण उन्हें 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ के अद्भुत संयोग का हिस्सा बनने का मौका मिला है।
AAP की डॉक्यूमेंट्री में ऐसा क्या जिससे घबरा रही है BJP? सौरभ भारद्वाज का बड़ा सवाल
साध्वी के अनुसार, उनका मोहिनी से कई पिछले जन्मों से नाता है। साध्वी राधिका वैष्णव खरगोशों के बीच रहती हैं, लेकिन संगम की रेती के ठंडे मौसम में उन्हें एलर्जी न हो और उनकी जान को कोई खतरा न हो, इसलिए वे अपने साथ खरगोश नहीं लाई हैं। भक्तों का कहना है कि मोहिनी बहुत प्यारी है। कई भक्त बिल्ली कहे जाने पर नाराजगी भी जताते हैं। मोहिनी की वजह से महानिर्वाणी अखाड़े की साध्वी राधिका वैष्णव प्रयागराज महाकुंभ में बिल्ली वाली साध्वी के नाम से मशहूर हो गई हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.