होम / Modi Yogi meeting मोदी योगी की मुलाकात ने सूबे की सियासत में मचाई हलचल, योगी ने कहा निकल पड़े भारत को नया बनाने

Modi Yogi meeting मोदी योगी की मुलाकात ने सूबे की सियासत में मचाई हलचल, योगी ने कहा निकल पड़े भारत को नया बनाने

India News Editor • LAST UPDATED : November 21, 2021, 2:58 pm IST

इंडिया न्यूज, लखनऊ

Modi Yogi meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय वहां मौजूद हैं जहां आज से दो या तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और वह राज्य है उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में 56वें डीजीपी आईजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस तीन दिवीसय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मुलाकात भी की। इस मुलाकात के दौरान दो नेता किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी एक गलियारे में धूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। और इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी के कंधे के ऊपर हाथ रखते हुए किसी विषय मुद्दे पर गंभीर चर्चा करते हुए दिखाई रहे हैं। दोनों की फोटों में चेहरे से साफ पता चला रहा है कि दोनों नेता शायद आगामी यूपी में होने वाले विधानसना चुनाव के साथ सूबे सियासत पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह नेता आपस में किस विषय पर बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से साथ हुई मुलाकात को सीएम योगी ने अपने कू एप पर रविवार को फोटो शेयर करते हुए लिखा हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।’

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो पर सपा ने ली चुटकी (Modi Yogi meeting)

उधर, मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री के साथ अपनी फोटो साक्षा करने में समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुटकी ली है। सपा के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने योगी द्वारा शेयर की गई फोटो पर चुटकी लेते हुए कहा कि सुनो, तुमसे न हो पाएगा। यूपी में तो अखिलेश ही आएगा। बाइस में बाइसकिल।

निकल पड़े या आपको निकाल जा रहा

वहीं इस फोटो पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी तंज कसा और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि आप निकल पड़े या निकाला जा रहा है। हकीकत तो यह है कि यूपी की जो हालात अपने कर दिये हैं उससे को देखकर ऐसा ही लागता है कि आपको निकाला ही जा रहा है। आने वाले चुनाव में जनता ही निकालेगी। उन्होंने आगे कहा कि किसान मारा जा रहा है। महिलाओं का अपमान इस सरकार पर उच्चतम दर पर है। तो जनता इस पर क्या फैसला लेगी? निकालने का ही फैसला लेगी। (Modi Yogi meeting)

सूबे में एक या दो महीने बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। ऐसे में मोदी और योगी की मुलाकात की तस्वीर से यह साफ हो चला है कि  इस बार यूपी के चुनाव में भाजपा का मुख्य रूप से चेहरा मोदी व योगी ही रहेंगे। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही साफ कर दिया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में ही पार्टी लड़ेगी। वहीं दोनों नेताओं की लखनऊ में हुई मुलाकात में सूबे की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। (Modi Yogi meeting)

Also read : Corona Update गत 24 घंटों में देश में आए कोरोना के 10,488 नए मामलें, 313 की गई जान

Also Read : Cruise Drugs Case नवाब मलिक की बेटी ने जारी किया समीर वानखेड़े की शादी का कार्ड

Connect With Us: Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
Heatwave: एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई देशों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी- Indianews
ADVERTISEMENT