इंडिया न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को 11 इनाम घोषित अपराधियों की सूची जारी की है । बता दें, इसमें माफिया मुख़्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी भी शामिल है। मालूम हो, बीते 13 अप्रैल को माफिया अंसारी के पत्नी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था। जिसे अब अपर पुलिस महानिरीक्षक ने बढाकर 50 हजार कर दिया है।
बता दें, एसपी की ओर से जारी सूची में मनिया के सोनू मुसहर, चकफरीद के सद्दाम हुसैन, बनगांवा के वीरेंद्र दुबे, इमिलिया के अंकित राय, नसरतपुर के अंकुर यादव, आजमगढ़ के सिधारी थाना के त्योखर के अशोक यादव, जोगा मुसाहिब के अमित राय, मुख्तार के शूटर शेरपुर के अंगद राय, चकिया के रवि बिंद और सकरा के सोनू बिंद के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम है।
मालूम हो, मुख़्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी के अलावा शहर कोतवाली के सैय्यदबाड़ा मोहल्ले के जाकिर हुसैन पर 50 हजार रुपये का इनाम है। सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।