ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / UP News: UP के इस शहर में अब टूरिस्ट ले सकेंगे क्रूज का मजा, जानिए कितना होगा किराया?

UP News: UP के इस शहर में अब टूरिस्ट ले सकेंगे क्रूज का मजा, जानिए कितना होगा किराया?

BY: Ritesh Mishra • LAST UPDATED : August 27, 2024, 12:24 pm IST
ADVERTISEMENT
UP News: UP के इस शहर में अब टूरिस्ट ले सकेंगे क्रूज का मजा, जानिए कितना होगा किराया?

UP News

India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: अब पर्यटकों का क्रूज से यमुना नदी पार करने का इंतजार खत्म हो गया है। क्रूज का उद्घाटन हो चुका है। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। जिसके जरीए आप लहरों का लुफ्त मात्र 450 रुपये में 45 मिनट के सफर से अलग-अलग तीर्थस्थलों की जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही यात्रीयों को इसमें स्नैक का पैकेट भी मिलेगा। ये क्रूज यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ेगा। फिलहाल इसे तीन शिफ्टों में संचालित किया जाएगा।

क्रूज में कितने लोगों की सिट होगी?

यह क्रूज एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी है। ऑपरेटर मथुरा क्रूज़ लाइन प्राइवेट लिमिटेड है, जिसका स्वामित्व अल्केमी ग्रुप के पास है। पर्यटक एक बार में 45 मिनट तक चलने वाली 125 सीटों वाली क्रूज यात्रा कर सकते हैं। मौजूदा योजना इसे बंगाल घाट से संचालित करने की है. यात्रियों को उसी स्थान पर उतारा जाएगा जहां वे क्रूज जहाज पर चढ़े थे। इस क्रूज का नाम गरुड़ रखा गया है।

स्नैक में क्या-क्या मिलेगा?

अल्केमी ग्रुप के प्रमुख राहुल शर्मा ने कहा कि भक्तों को 450 रुपये के भोजन के डिब्बे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें समोसा, मिठाई, पेय, पानी और सैंडविच शामिल हैं। अगर आप ये स्नैक्स नहीं खाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 350 रुपये चुकाने होंगे। समूह की इच्छा के आधार पर क्रूज़ पर मैगी, लस्सी और स्नैक्स भी उपलब्ध हैं, लेकिन इनका शुल्क अलग से लिया जाएगा।

MP Politics: चुनावी जंग से इस उम्मीदवार ने लिया नाम वापस, जानें खबर

Tags:

Breaking India NewsCM YogiCruiseIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsMathuraMathura Newstoday india newsUP NewsVrindavanYogi Adityanath

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT