India News UP(इंडिया न्यूज),UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास घटी। कन्नौज से प्रयागराज जा रही एक बलेनो कार तेज गति से नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्राला से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान आधार कार्ड से की गई, जिनमें मनोज शुक्ला (65) निवासी ग्वाल मैदान, कन्नौज, अविनाश चंद दुबे (64) निवासी भगवान मकरंद नगर, युसुफपुर, कन्नौज और कार चालक कौशल कुमार तिवारी (40) निवासी गुरुसहाय गंज, कन्नौज शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
UP Road Accident
अगर सूखी तुलसी की लकड़ी से कर लिए ये उपाय, तो मां लक्ष्मी करेंगी अपार धन की बरसात!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब ट्राला अचानक मुड़ने लगा और बलेनो कार तेज रफ्तार में होने के कारण अपना संतुलन खो बैठी और ट्राला से टकरा गई। इस भयानक दुर्घटना के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
UP Bypoll 2024: उपचुनाव में मायावती के सामने ये चुनौतियां, क्या पार होगी नैया?