India News (इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के त्यागी भूमिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने प्रदेश के जल शक्ति मंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान निंदनीय है। उनके बयान से समाज के लोगों में भारी रोष है। एक सप्ताह में अगर मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो समाज इकट्ठा होकर बड़ा फैसला करेगा। इसके बाद अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि, देशभक्त त्यागी समाज अपनी बहू-बेटियों की रक्षा करना जानता है।
त्यागी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के बयान के बाद त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, स्वतंत्र देव सिंह के बयान से समाज में रोष है। इसका असर भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
Uttar Pradesh
मिली जनकारी के अनुसार बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुकतीर्थ की जनसभा में कश्यप, सैनी और त्यागी समाज को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिसके बाद त्यागी समाज ने बृहस्पतिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद त्यागी समाज के वक्ताओं ने कहा कि, भाजपा के मंत्री को समाज से माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़े