India News (इंडिया न्यूज), Haridawar News: अगर आप रोजाना अंडे खाने के शौकीन हैं तो अब से आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। क्योंकि हरिद्वार से अंडों से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप अंडे खाना छोड़ देंगे। यह मामला हरिद्वार लक्सर का है। यह अंडे से छिपकली निकलने की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। हरिद्वार के लक्सर गनौली गांव में एक परिवार उस समय हैरान रह गया जब उबले अंडे से छिपकली निकली।
Haridawar news
अंडे का सैंपल लेकर जांच शुरू
मामला खाद्य सुरक्षा विभाग तक पहुंचा तो विभागीय टीम ने लक्सर जाकर अंडों के सैंपल लिए और जांच शुरू कर दी है, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने कहा कि गनौली गांव निवासी अर्शदीप ने 3 दिन पहले लक्सर में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक दुकानदार से अंडे खरीदे थे। जब उसने घर पर अंडे उबाले तो अंडे से छिपकली निकली तो पूरा परिवार घबरा गया। अर्शदीप ने इस घटना की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की और जांच की मांग की।
प्रशासन ने की लोगों से अपील
शिकायत के बाद सोमवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम संबंधित दुकान पर पहुंची और दुकानदार से पूछताछ की। दुकानदार ने बताया कि वह बाहर से अंडे खरीदकर लाकर यहां बेचता है। विभागीय टीम ने अंडे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ की सूचना तुरंत देने की अपील की है।