Hindi News / Uttarakhand / Joshimath Land Subsidence Two More Hotels Lean On Each Other Wide Cracks At Many Places

Joshimath Land Subsidence: दो और होटल एक दूसरे पर झुके, कई जगहों पर आई चौड़ी दरारें

जोशीमठ/उत्तराखंड:- रविवार को जोशीमठ में दो और होटलों स्नो क्रेस्ट और कॉमेट एक दूसरे पर झुक गए है। उत्तराखंड के औली रोपवे और जोशीमठ के प्रभावित इलाकों में  कई जगहों पर चौड़ी दरारें आई है। इससे पहले मलारी इन और माउंट व्यू होटल झुक गए थे, जिसे गिराने का काम जारी है। बताया जा रहा […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

जोशीमठ/उत्तराखंड:- रविवार को जोशीमठ में दो और होटलों स्नो क्रेस्ट और कॉमेट एक दूसरे पर झुक गए है। उत्तराखंड के औली रोपवे और जोशीमठ के प्रभावित इलाकों में  कई जगहों पर चौड़ी दरारें आई है। इससे पहले मलारी इन और माउंट व्यू होटल झुक गए थे, जिसे गिराने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि होटल स्नो क्रेस्ट और होटल कॉमेट, मलारी इन और माउंट व्यू होटल से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर ही है।

सुरक्षा के लीहाज से दोनों होटलों स्नो क्रेस्ट और कॉमेट को खाली करवा लिया गया है। स्नो क्रेस्ट के मालिक की बेटी पूजा प्रजापति ने कहा, “पहले दोनों होटलों के बीच का अंतर लगभग चार फीट था, लेकिन अब यह केवल कुछ इंच तक सीमित हो गया है और उनकी छतें लगभग एक-दूसरे को छू रही हैं।”

उत्तराखंड में मदरसों पर कार्रवाई का विरोध, जमीयत उलेमा-ए-हिंद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरकार पर लगाए ये कैसे आरोप

जोशीमठ में भू-धसांव के बाद जोशीमठ-औली रोपवे को, एक हफ्ते पहले रोक दिया गया था। अब औली रोपवे के पास चौड़ी दरारें नजर आई है। आपको बता दें की औली रोपवे भारत ही नहीं बल्की एशिया का सबसे बड़ा रोपवे माना जाता है, जो जोशीमठ को औली से जोड़ता है। औली में ज्यादातर पर्यटक  स्कीइंग के लुफ्त उठाने आते है। औली रोपवे 4.5 कीमी लंबा है। यह 6000 फीट की उचाई पर स्थित जोशीमठ को 9000 फिट की उचाई पर बसे औली को जोड़ता है।

रोपवे इंजीनियर दिनेश भट्ट ने कहा कि रोपवे परिसर में दीवारों के पास लगभग चार इंच चौड़ी और 20 फीट लंबी दरार दिखाई दी है।

 

Tags:

hotelsjoshimathjoshimath land subsidenceUttarakhand
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue