होम / Cricket World Cup 2023: शानदार फॉर्म, लगातार शतक, फिर भी रिटायरमेंट, क्रिकेटर ने बताई वजह

Cricket World Cup 2023: शानदार फॉर्म, लगातार शतक, फिर भी रिटायरमेंट, क्रिकेटर ने बताई वजह

Shashank Shukla • LAST UPDATED : October 12, 2023, 7:06 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय विश्व कप मुकबले में शतकीय पारी खेली है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज करते हुए 311 रन स्कोर खड़ा किया है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक ने शतक लगाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। इससे पहले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, डिकॉक के फैंस के लिए एक दुख की खबर है कि वह विश्वकप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। डिकॉक ने कहा कि वह अधिक क्रिकेट की वजह से दबाव महसूस करते हैं, इसलिए वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहेगें।

जड़े लगातार दो शतक

बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले मैच में भी श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वहीं, डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भी शानदार शतक जड़ दिया है। डिकॉक ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके लगाए।

विश्वकप में नहीं था शतक

आपको बता दें कि वनडे विश्वकप में इससे पहले डिकॉक के नाम एक भी शतक दर्ज नहीं था। हालांकि, क्विंटन डिकॉक को भारतीय जमीन खूब रास आती है। व्हाइट बॉल फार्मेंट में क्विंटन डिकॉक ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार पारियां खेली हैं। डिकॉक ने इससे पहले 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के दौरान कुल 17 मैच खेले थे। हालांकि, इससे पहले वह शतक नहीं जड़ पाए थे। क्विंटन ने हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसी, हर्शल गिब्स के बाद चौथे साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके नाम विश्व कप में दो शतक दर्ज हैं।

विश्व कप बाद रिटायरमेंट

आपको बता दें कि डिकॉक ने विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने 147 वनडे मैचों के करियर में 45.61 की औसत, 96.16 की स्ट्राइक रेट से 6385 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 178 रनों का रहा है। अपने वनडे करियर में उन्होंने 19 शतक और 30 अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 Cricket : रद्द हुए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसे जीता स्वर्ण, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Cricket World Cup 2023: गिल को लेकर द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा, उनकी उपलब्धता को लेकर कह दी बड़ी बात

Cricket World Cup 2023: इस विश्वकप अपनाए जाएंगे यह नये नियम, जानए कौन-कौन से किए गए हैं बदलाव

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT