Hindi News / Delhi / Trial Begins Against Aftab Poonawala In Shraddha Walkar Murder Case

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में सुनवाई शुरु, अफताब को जल्द फांसी होने की उम्मीद

India News (इंडिया न्यूज़), Shraddha Murder Case, दिल्ली: साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला के खिलाफ श्रद्धा वाकर हत्या मामले में सुनवाई शुरू की और श्रद्धा के भाई सहित अभियोजन पक्ष के तीन गवाहों के बयान दर्ज किए। श्रद्धा वाकर के भाई श्रीजय वाकर, एक ऑटो चालक और छतरपुर क्षेत्र में मृतक के पड़ोसी ने अतिरिक्त […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Shraddha Murder Case, दिल्ली: साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला के खिलाफ श्रद्धा वाकर हत्या मामले में सुनवाई शुरू की और श्रद्धा के भाई सहित अभियोजन पक्ष के तीन गवाहों के बयान दर्ज किए। श्रद्धा वाकर के भाई श्रीजय वाकर, एक ऑटो चालक और छतरपुर क्षेत्र में मृतक के पड़ोसी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ के समक्ष अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में बयान दिए।

  • तीनों लोगों ने बयान दर्ज कराए
  • 12 जुलाई को फिर से होगी जिरह 
  • मई 2022 में हुई थी हत्या

मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में गवाही देते हुए श्रद्धा वाकर के भाई श्रीजय वाकर ने अदालत को श्रद्धा और आफताब से जुड़ी घटनाओं से अवगत कराया। मृतक की पड़ोसी कुसुम लता ने छतरपुर क्षेत्र में आफताब और श्रद्धा को उसके घर के सामने स्थानांतरित करने से संबंधित तथ्यों से अदालत को अवगत कराया। कुसुम एक अस्पताल में काम करती है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा गाजियाबाद, आधी रात को फैली सनसनी, योगी के सिंघमों का रौद्र रूप देख कांप उठे अपराधी

Shraddha Murder Case

12 जुलाई को होगी जिरह

दिल्ली की साकेत कोर्ट में 12 जुलाई को श्रद्धा वाकर के भाई श्रीजय सहित अभियोजन पक्ष के तीन गवाहों से जिरह होगी। श्रद्धा वाकर की 18 मई, 2022 को महरौली क्षेत्र में आफताब द्वारा कथित रूप से हत्या कर दी गई थी। उसके शरीर के अंगों को छतरपुर पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया गया था। उसे नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने आफताब के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के लिए आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत आरोप तय किए है।

यह भी पढ़े-

Tags:

Aftab PoonawalaDelhiIndia newsINKhabarSaket courtShraddha MurderShraddha Walkar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue