Hindi News / International / Israel Hamas War Foreign Ministry Gave Information Regarding Indian Citizens Living In Israel

Israel Hamas War: इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों को लेकर विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: हमास-इजरायल के जंग को शुरु हुए 12 दिन हो चुका है। हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया। जिसके बाद इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई में लगी है। इस युद्ध में अबतक लगभग पांच हजार लोगों की जान जा चुकी है। हमास द्वारा अचानक किए गए […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: हमास-इजरायल के जंग को शुरु हुए 12 दिन हो चुका है। हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया। जिसके बाद इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई में लगी है। इस युद्ध में अबतक लगभग पांच हजार लोगों की जान जा चुकी है। हमास द्वारा अचानक किए गए हमले में कई देशों ने नागरिक वहां फंस गए। जिन्हें उनके देश की सरकार वहां से निकालने में जुटी है। भारत द्वारा भी भारतीय नागरिकों को इजरायल से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया जा रहा है।

  • 5 फ्लाइट में 1200 लोग वापस आएं
  • गाजा से लोगों का निकलना थोड़ा मुश्किल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी 

जिसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची द्वारा जानकारी साक्षा की गई है। उन्होने बातया कि “ऑपरेशन अजय के तहत 5 फ्लाइट में 1200 लोग वापस आए आ चुकें हैं। साथ हीं अभी और भी फ्लाइट भेजने का प्लान किया जा रहा है। परिस्थिति का जायजा लिया जा रहा है।”

जोरदार ब्लास्ट हुआ, सब चिल्लाए फिर… बलूचों की कैद से छूटे बंधकों ने बयां किया खौफनाक मंजर, सुनकर होश उड़ जाएंगे!

साथ ही उन्होंने बताया कि गाजा में पहले तकरीबन 4 लोग थे। लेकिन हमारे पास कोई पुख्ता आंकड़े नहीं हैं। वेस्ट बैंक में 12-13 लोग थे। साथ ही उन्होंने बताया कि गाजा की स्थिति को देखते हुए, वहां से निकालना थोड़ा मुश्किल है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भारतीय के हताहत होने की ख़बर नहीं है। केवल एक भारतीय के जंग में घायल होने की ख़बर है।

आतंकवाद के खिलाफ

अरिंदम ने कहा कि ”आपने कमेंट देखे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट भी देखे होंगे। हमने इजरायल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के सभी रूपों का मुकाबला करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए। हमने इसके अलावा लोगों की जान जाने पर चिंता भी जताई है।’ बता दें कि मंगलवार (17 अक्टूबर) को गाजा के अल-अहली बैप्टिस्ट अस्पताल में हमला किया गया। जिसमें लगभग 500 लोगों की जान चली गई। हालांकि इजरायल की ओर से कहा गया कि उनके द्वारा यह हमला नहीं किया गया है।

Also Read:

Tags:

GazahamasIsraelIsrael Hamas WarPalestineइजरायलहमास

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue