Hindi News / Bihar / Wave Of Happiness Among Farmers As Canal Water Reaches After 10 Years Know The Whole Matter

Gaya News: 10 साल बाद नहर का पानी पहुंचने से किसानों में खुशी की लहर, जानें पूरा मामला

India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Bihar News बिहार के गया जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। नहर का पानी जलसंसाधन विभाग के काफी प्रयासों से दस साल बाद उनके खेतों तक अब पहुंचने लगा है। तो वहीं, यमुना नहर के जीर्णोद्धार से बेलागंज के साथ-साथ जहानाबाद के मखदुमपुर के कई […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Bihar News बिहार के गया जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। नहर का पानी जलसंसाधन विभाग के काफी प्रयासों से दस साल बाद उनके खेतों तक अब पहुंचने लगा है। तो वहीं, यमुना नहर के जीर्णोद्धार से बेलागंज के साथ-साथ जहानाबाद के मखदुमपुर के कई सारे गांवों में अब सिंचाई की सुविधा मिलने लग गयी है। ऐसा कहा जा रहा है की 25 किलोमीटर लंबी इस नहर से लगभग 2700 हेक्टेयर जमीन को अब सिंचित किया जा सकेगा।

10 साल बाद नहर का पानी पहुंचा

किसानों के खेतों में 10 साल बाद जलसंसाधन विभाग के प्रयास से नहर का पानी अब पहुंचने लगा है। जिससे किसानों के चेहरे पर काफी खुशी देखि जा रहा है। विभाग के जरिये यमुने नहर का जीर्णोद्धार का काम किया गया है। इससे बेलागंज के साथ-साथ जहानाबाद के मखदुमपुर के कई सारे गांवों में नहर का पानी अब पहुंचने लगा है। कार्यपालक अभियंता विकास कुमार और मुख्य अभियंता प्रवेश सिंह ने बताया कि नहर बेलागंज के लक्ष्मीपुर गांव के यमुने नदी के पास से निकलती है। तो वहीं, नदी में बीयर बांध का निमार्ण करीब 1960 में किया गया था। मगर नहर का जीर्णोद्धार पूरी तरह से नहीं होने की वजह से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया था।

‘भविष्य का मुख्यमंत्री…’, CM नीतीश के बेटे निशांत को लेकर ये क्या बोल गए अश्विनी चौबे, अब NDA में सियासी भूचाल आना तय!

Gaya News

किसानों में खुशी की लहर

तो वहीं, बेलहाड़ी गांव के किसान मुद्रिका सिंह ने बताय है कि यमुना नहर से पानी इस साल से आना शुरू हुआ है। पानी आने की वजह से धान की रोपनी काफी अच्छी हो गयी है। वहीं, नहर में पानी देखकर किसानों में खुशी की लहर दौर उठी है। किसान बृजनंदन प्रसाद, नरेश पासवान, दीनानाथ सिंह आदि का कहना है कि नहर में पानी काफी दिनों के बाद दिखने को मिला है। सरकार की तरफ से ये काफी सराहनीय कदम उठा गया है। किसानों की चिंता नहर चालू होने से अब बिलकुल खत्म हो चूका है। तो वहीं, नहर में पानी के आने से खरीफ फसल का पैदा अब बिलकुल पक्का हो गया है। नहर में पानी आने की वजह से खेतों को अब पूर्ण रूप से पानी मिल रहा है।

Viral Video:थाने के बंद कमरे में क्रूरता की हदें पार, पहले महिला को पटका…फिर जो हुआ उसे देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

Tags:

Farmers Newsgaya newsIndia news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue