India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इस साल केंद्रीय बजट में MP को रेल परियोजना में सबसे अधिक राशि इंदौर-बुधनी रेल परियोजना को मिली। 1 हजार करोड़ रुपये की राशि इसके लिए स्वीकृत हुई। 4 साल पहले शुरू हुई यह परियोजना मार्च 2024 तक पूर्ण होना थी, लेकिन अभी तक 25 प्रतिशत काम भी ठीक से नहीं हुआ । बुधनी उपचुनाव के प्रचार में भी कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया।
बता दें किअब देखना है कि 13 नवंबर बुधवार को होने वाले मतदान में इसका कितना असर दिखता है। केंद्र सरकार ने 2 साल पहले इंदौर-देवास, सिहोर में भूमि अधिगृहण का फायनल नोटिफिकेशन जारी किया था। भूमि अधिगृहण का सिहोर, बुधनी और अन्य क्षेत्रों में किसानों ने जमकर विरोध किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के कारण भूमि अधिगृहण करने में देरी की। इसका असर इस प्रोजेक्ट पर पड़ा। अभी कुछ हिस्सों में पुल-पुलियाएं और रेल लाइ बिछी है, जबकि इस प्रोजक्ट में 100 से अधिक पुल-पुलियाएं, 33 ब्रिज बनना है। चापड़ा से कलावर के बीच 5 किलोमीटर की 1 सुरंग भी बनना है। 200 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को बिछाने की मंजूरी साल 2018 में मिली थी। प्रोजेक्ट के लिए 500 हैक्टेयर से अधिक जमीन का अधिग्रहण होगा।
साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, नकेल कसने के लिए CM मोहन यादव सख्त
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.